लॉक डाउन में किसानों को अपनी फसल का सही मूल्य ना मिल पाने के कारण खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलवाने पर मजबूर
लॉक डाउन में किसानों को अपनी फसल का सही मूल्य ना मिल पाने के कारण खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलवाने पर मजबूर

रायबरेली . देश मे कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लगातार लॉक डाउन चल रहा है जिसकी वजह से देश के किसानों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है ,कभी मौसम की मार तो कभी सरकारी आदेशों से परेशान, लेकिनअब कोरोना महामारी को लेकर किसान को अपनी फसल का सही दाम नहीं मिल पा रहाहै। उधर उधोग धंधे पूर्ण रूप से बंद है कामगार अपने घरों की ओर लौट रहे है।दिन प्रतिदिन आर्थिक संकट बढ़ता ही जा रहा है।इन्ही हालातो से किसानों को भी दो चार होना पड़ रहा है।एक तरफ तो मौसम की बेरहम मार ऊपर से लॉक डाउन ने उनकी कमर तोड़ दी है।कुछ ऐसे ही हालात रायबरेली के नसीराबाद क्षेत्र में देखने को मिला जंहा किसानों ने अपनी खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जोतवा दिया।
किसानों को अपनी फसल का सही मूल्य ना मिल पाने के कारण खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलवाने पर मजबूर
तस्वीरों में दिख रहा क्षेत्र कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में नसीराबाद है जंहा किसान अपने खेतों में खड़ी सोया बीन व बैगन की फसल पर ट्रैक्टर चलवा रहा है और आंखों से आंसू बहा रहा है।जब उससे इसका कारण पूछा तो कुमार मौर्या ने बताया कि फसल तो पूरी तरह से तैयार है और पैदावार भी अच्छी हुई है लेकिन मूल्य सही नही मिल रहे है।मंडी गए थे तो वंहा मांग ज्यादा नही जिसकी वजह से कीमत सही नही मिल पा रही है।इसलिए इसको जोतवा दिया।बहुत नुकसान हुआ है।लेकिन अब अगली फसल भी बोना है।
अब पाइए अपने शहर ( Raebareli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज