scriptकिसान पराली न जलाकार उसका इस तरह करें उपयोग, फसलों को नई तकनीक से उगाकर बढ़ाये अपनी आमदनी | Farmers should not use stubble in this way, increase their income | Patrika News

किसान पराली न जलाकार उसका इस तरह करें उपयोग, फसलों को नई तकनीक से उगाकर बढ़ाये अपनी आमदनी

locationरायबरेलीPublished: Feb 26, 2021 11:41:29 am

Submitted by:

Madhav Singh

किसान पराली न जलाकार उसका इस तरह करें उपयोग, फसलों को नई तकनीक से उगाकर बढ़ाये अपनी आमदनी

किसान पराली न जलाकार उसका इस तरह करें उपयोग, फसलों को नई तकनीक से उगाकर बढ़ाये अपनी आमदनी

किसान पराली न जलाकार उसका इस तरह करें उपयोग, फसलों को नई तकनीक से उगाकर बढ़ाये अपनी आमदनी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

रायबरेली. देश में किसानों को लेकर सरकार नई नई योजनाओं का शुभारभं कर रही है। यह सभी योजनायें किसानों को आमदनी बढ़ाने में मदद कर रही है। इन नई तकनीकों से जो फसल तैयार हो रही है उससे किसानों को काफी फायदा हो रहा है। इसी को लेकर कृषि विज्ञान केन्द्र में एक मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें पराली जलाने को लेकर और कृषि की नई तकनीक के विषय में किसानों को जानकारी दी गई साथ ही अच्छी फसल पैदा करने वाले किसानों को पुरस्कृत भी किया गया था।
फसलों को नई तकनीक से उगाकर बढ़ाये अपनी आमदनी

फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र में किसान मेले का आयोजन किया गया चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ अतर सिंह ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने को प्रदेश में 87 कृषि के विज्ञान केंद्र कार्य कर रहे हैं। धान कटाई के बाद समय के अभाव में किसान पराली में आग लगा देते हैं जिससे खेतों की उर्वरा शक्ति समाप्त हो जाती है लोगों की सेहत पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। जिससे मृदा में जीवांश कार्बन की मात्रा में वृद्धि होगी और अगली फसल में उर्वरक पर वह कम होगा।उन्होने कहा कि किसान उत्पादन बढ़ाकर आमदनी बढ़ाएं साथ ही आवाहन किया कि क्षेत्रों में वर्मी कंपोस्ट का प्रयोग करें ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो