scriptयूपी विधानसभा चुनाव 2022 में किसान इस तरह करेंगे यूपी सरकार का विरोध | Farmers will oppose the UP government in this way in the UP assembly elections 2022 | Patrika News
रायबरेली

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में किसान इस तरह करेंगे यूपी सरकार का विरोध

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में किसान इस तरह करेंगे यूपी सरकार का विरोध

रायबरेलीOct 05, 2021 / 10:23 am

Madhav Singh

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में किसान इस तरह करेंगे यूपी सरकार का विरोध

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में किसान इस तरह करेंगे यूपी सरकार का विरोध

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

रायबरेली. लखीमपुर जिले में हुई किसानो के साथ घटना को लेकर सुयक्त किसान मोर्चा के राष्ट्र व्यापी विरोध प्रदर्शन के आह्वान पर किसान संगठनों ने विकास भवन मे धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में जिले के सभी संगठनों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ किसानों के लिये अलग-अलग मांग की और सरकार से जल्द-जल्द इस घटना पर न्याय दिलाने की बात कही। किसान संगठनों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जाकर अपना जुलूस निकालकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन भी किया और राज्यपाल को सम्बोधित एक जिलाधिकारी द्धारा ज्ञापन भी दिया गया।
2022 में किसान इस तरह करेंगे यूपी सरकार का विरोध

लखीमपुर जिले में हुई किसानों के साथ घटना को लेकर सुयक्त किसान मोर्चा के राष्ट्र व्यापी विरोध प्रदर्शन के आह्वान पर किसान संगठनों ने विकास भवन मे धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में जिले के सभी संगठनों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ किसानों के लिये अलग-अलग मांग की और सरकार से जल्द-जल्द इस घटना पर न्याय दिलाने की बात कही।इसके बाद राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन देकर गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी को मंत्री पद से बर्खास्तगी, किसानों पर गाडी चढ़ा कर नरसंहार करने वाले मंत्री पुत्र आषीश मिश्रा व उसके साथियों की गिरफ्तारी, शहीद किसानों के परिजनों को मुआवजा व नौकरी समेत योगी सरकार से इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष फूलचंद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हत्यारी सरकार चल रही है।

Home / Raebareli / यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में किसान इस तरह करेंगे यूपी सरकार का विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो