scriptपूर्व विधायक ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया एक करोड़ के ऊपर चंदा, इससे भी पहले दे चुके हैं कई मंदिरों में दान | Former MLA donated over one crore for construction of Ram temple, even before, he has given donations in many temples | Patrika News

पूर्व विधायक ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया एक करोड़ के ऊपर चंदा, इससे भी पहले दे चुके हैं कई मंदिरों में दान

locationरायबरेलीPublished: Jan 15, 2021 01:25:25 pm

Submitted by:

Madhav Singh

पूर्व विधायक ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया एक करोड़ के ऊपर चंदा, इससे भी पहले दे चुके हैं कई मंदिरों में दान
 

पूर्व विधायक ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया एक करोड़ के ऊपर चंदा, इससे भी पहले दे चुके हैं कई मंदिरों में दान

पूर्व विधायक ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया एक करोड़ के ऊपर चंदा, इससे भी पहले दे चुके हैं कई मंदिरों में दान

रायबरेली . अयोध्या में राम मंदिर को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है । इस बात को लेकर विश्व हिंदू परिषद की ओर से पूरे देश में धन संग्रह किया जा रहा है। जनपद में भी लोगों ने खुशी से कहा जो भी राम मंदिर के लिए धन देना चाहे वह दे सकता है। इसी बात को लेकर सरेनी क्षेत्र के तेजगांव के पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह की और से श्री राम लला राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि का शुभारंभ भी किया जा रहा है। जिसमें 15 जनवरी को तेजगांव स्थित अपने आवास पर आयोजित एक समारोह में श्री राम लला विराजमान के चरणों में एक करोड़ 11 लाख 11हजार 1 सौ 11 रुपये अर्पित करेंगे ।
राम मंदिर निर्माण के लिए दिया एक करोड़ के ऊपर चंदा

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद की ओर से पूरे देश में धन संग्रह किया जा रहा है। रायबरेली जनपद में भी लोगों ने खुशी से कहा जो भी राम मंदिर के लिए धन देना चाहे वह दे सकता है। इसी बात को लेकर सरेनी क्षेत्र के तेजगांव के पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह की और से श्री राम लला राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि का शुभारंभ भी किया जा रहा है। जिसमें 15 जनवरी को तेजगांव स्थित अपने आवास पर आयोजित एक समारोह में श्री राम लला विराजमान के चरणों में एक करोड़ 11 लाख 11हजार 1 सौ 11 रुपये अर्पित करेंगे ।
इस कार्यक्रम में इन लोगों की होगी उपस्थिति

इस कार्यक्रम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय,विश्व हिंदू परिषद के पूर्वी क्षेत्र के संगठन मंत्री अम्बरीश, डलमऊ मठ के संत स्वामी देवेंद्रनन्द गिरि जी महाराज, फतेहपुर जिले के इटावा स्थित ओम घाट के स्वामी विज्ञानन्द जी महाराज सहित बैसवारा के अंतर्गत उन्नाव रायबरेली जिले के तमाम गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे।
पूर्व विधायक ने इससे भी पहले कई मंदिरों को दिया है दान

पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह इससे भी पहले कई बार कई ट्रस्टों को अपनी धनराशि दान कर चुके हैं। फिर चाहे वह बनारस के विश्वविद्यालय हो या इलाहाबाद हो यह अन्य सामाजिक कार्यों में इनका सहयोग है। इन्होंने कई विश्वविद्यालयों के लाइब्रेरी के लिए भी काफी चंदा दिया है, साथ ही यह राजनीति के मैदान में भी कई बार आगे आए हैं ।इन्होंने पीस पार्टी से भी चुनाव लड़ा विधायक का निर्दलीय प्रत्याशी यह रहे क्योंकि इनके पिता भी इसी तरह का धनराशि दान किया करते थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो