scriptरायबरेली पहुंची राज्यपाल, ग्रामीणों की सुनी परेशानियां, स्टूडेंट्स से कराए योगासन | governor anandiben patel on raebareli visit update | Patrika News

रायबरेली पहुंची राज्यपाल, ग्रामीणों की सुनी परेशानियां, स्टूडेंट्स से कराए योगासन

locationरायबरेलीPublished: Nov 25, 2019 06:08:31 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को एक दिवसीय जिले के दौरे पर रहीं

रायबरेली पहुंची राज्यपाल, ग्रामीणों की सुनी परेशानियां, स्टूडेंट्स से कराए योगासन

रायबरेली पहुंची राज्यपाल, ग्रामीणों की सुनी परेशानियां, स्टूडेंट्स से कराए योगासन

रायबरेली. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) सोमवार को एक दिवसीय जिले के दौरे पर रहीं। उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरचंदपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं से बात की और शयनकक्ष जाकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं
बालिकाओं से कराये योगासन

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बालिकाओं से अनुलोम-विलोम चक्रासन व सूर्य नमस्कार आदि योगासन कराए। इससे पहले उन्होंने विद्यालय में होने वाली प्रार्थना ‘तुम्हीं हो माता तुम्हीं पिता हो तुम्हीं हो बंधू तुम्हीं सखा हो’ सुनी। इसके बाद बच्चों ने उन्हें गीत सुनाए। राज्यपाल ने मौजूद शिक्षिकाओं से कहा कि बालिकाओं को विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ घर के कुछ कामकाज भी सिखाएं। जिस तरह बालिकाएं घर का कामकाज सीखती हैं, ठीक उसी तरह विद्यालय में रोटी बेलना, साफ सफाई रखना आदि छात्राओं को बताया जाना चाहिए ताकी वे घरेलू कामकाज से जुड़ी रहें।
विद्यालय से निकलने के बाद राज्यपाल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। महाराजगंज ब्लॉक के ओई गांव निवासी राजेश कुमार मौर्य ने राज्यपाल से गांव में शौचालय की समस्या बताई। उन्होंने बताया कि गांव में शौचालय तो है लेकिन बदहाल स्थिति में है। इसके अलावा हरचंदपुर स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर पूरे समय उपलब्ध नहीं रहते। क्षेत्र के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की भी यही नौबत है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली का रोस्टर 18 घंटे का है लेकिन उन्हें 12 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं मिलती। ग्रामीणों से मिलने के बाद राज्यपाल कान्हा गोवंश बिहार त्रिपुरा पहुंची। यहां उन्होंने गोवंशों को रखे जाने की व्यवस्था का जायजा लिया व उसमें सुधार करने के निर्देश अफसरों को दिए। इसके बाद राज्यपाल महिला थाने पहुंची। यहां उन्होंने जीआईसी और एसजेएस की छात्राओं से शैक्षिक संवाद किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो