एसडीएम के कहने पर मालिस नहीं किया तो कर्मचारी का कर दिया गया स्थानांतरण
एसडीएम के कहने पर मालिस नहीं किया तो कर्मचारी का कर दिया गया स्थानांतरण
Published: 03 Mar 2021, 11:41 PM IST
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली. सलोन एसडीएम पर पद औऱ पहुंच का गुरुर इतना छाया की उनके यहां काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा के कहने पर तेल मालिस नही किया तो कर्मचारी का स्थानांतरण ही करा दिया। संवेदनहीनता इतनी हो गई पीडब्ल्यूडी के पैरालिसिस ग्रस्त कर्मचारी की पत्नी पर SDM एसडीएम ने अपनी माँ की मालिश करने का दबाव बनाया और धमकी देकर अपमानित किया। जिससे मन मे बेज्जती का अहसास लिए कर्मचारी ने रोते हुए सोशल मीडिया पर आप बीती बताई और उप जिला अधिकारी की इस कार्यशैली से सरकार की किरकिरी हो रही है । वहीं स्थानीय लोगों ने कई और गंभीर आरोप लगाए हैं और विवादों पर कार्यवाही ना होना सुनवाई ना करना समस्याओं का पुलिंदा बनता जा रहा है सलोन तहसील।
सलोन एसडीएम दिव्या ओझा से दूरभाष के माधयम से सम्पर्क किया गया तो उनका फोन नहीं मिल सका. व्हाट्सएप पर मैसेज भी किया लेकिन कोई भी इस मामले उत्तर नहीं मिल सका था.
अब पाइए अपने शहर ( Raebareli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज