रायबरेली

रायबरेली में आईजी लक्ष्मी सिंह पासिंग आउट परेड में हुईं शामिल, मतदान स्थलों का किया निरीक्षण

रायबरेली में आईजी लक्ष्मी सिंह पासिंग आउट परेड में हुईं शामिल, मतदान स्थलों का किया निरीक्षण

रायबरेलीJan 08, 2022 / 06:03 pm

Madhav Singh

रायबरेली में आईजी लक्ष्मी सिंह पासिंग आउट परेड में हुईं शामिल, मतदान स्थलों का किया निरीक्षण,रायबरेली में आईजी लक्ष्मी सिंह पासिंग आउट परेड में हुईं शामिल, मतदान स्थलों का किया निरीक्षण,रायबरेली में आईजी लक्ष्मी सिंह पासिंग आउट परेड में हुईं शामिल, मतदान स्थलों का किया निरीक्षण

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली. पुलिस लाइंस और 25 वीं वाहिनी पीएसी में प्रशिक्षण लेने वाले 540 नए रंगरूट सिपाही बन गए हैं। अब यह सिपाही स्थानों पर तैनात किए जाएंगे जो अपराधियों से मोर्चा लेंगे। इसके बाद सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।पुलिस लाइन में आयोजित दीक्षांत समारोह में 201 रंगरूट सिपाही बने रंगरूटों ने परेड में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया लखनऊ रेंज की आईडी लक्ष्मी सिंह ने और एसपी स्लोक कुमार ने परेड की सलामी ली और सिपाहियों को प्रमाण पत्र दिए।
6 महीने की ट्रेनिंग पूरी कर 339 नए रंगरूटों की पासिंग आउट परेड

दूसरे चरण में 6 महीने की ट्रेनिंग पूरी कर 339 नए रंगरूटों की पासिंग आउट परेड आज 25 वीं वाहिनी पीएसी परिसर में संपन्न हुई। नागरिक पुलिस में शामिल किए जाने वाले यह नए रंगरूट जौनपुर, देवरिया और कुशीनगर जिलों में जल्द ही अपनी सेवाएं देंगे।पीएसी के डीआईजी योगेश सिंह ने परेड की सलामी ली। उन्होंने नए रंगरूटों को पूरे मनोयोग से काम करने के साथ ही देश सेवा की शपथ भी दिलाई। उन्होंने परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सिपाहियों को पुरस्कृत भी किया। पुलिस लाइन में रंगरूट से सिपाही बनने वालों की ख़ुशी देखते बन रही थी. उनका कहना था कि मैं इस समय का बहुत दिनों से इन्तजार कर रहा था, अब वर्दी पहन कर जनता की सेवा करेंगे।इस दौरान कई सिपाहियों के माता-पिता व भाई बहनों ने परेड को देखा और सिपाहियों ने अपनों से आशीर्वाद भी लिया। अंत: एवं बाह्य विषयों में जौनपुर जनपद के आरक्षी जयसिंह ने सर्वाधिक अंक अर्जित किए। उन्हें सर्वांग सर्वोत्तम सम्मान प्रदान किया गया।इस अवसर पर पीएसी के उप सेनानायक तारिक मोहम्मद, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव सीओ सदर वंदना सिंह, सहायक सेनानायक प्रेम प्रकाश यादव सैनी सहायक अजय यादव आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.