scriptरायबरेली में दो युवकों के शव रखकर परिजनों ने राज मार्ग किया जाम,प्रशासन के समझाने पर खुला जाम | In Rae Bareli, by keeping the bodies of two youths, the family blocke | Patrika News

रायबरेली में दो युवकों के शव रखकर परिजनों ने राज मार्ग किया जाम,प्रशासन के समझाने पर खुला जाम

locationरायबरेलीPublished: Jan 03, 2021 08:38:07 pm

Submitted by:

Madhav Singh

रायबरेली में दो युवकों के शव रखकर परिजनों ने राज मार्ग किया जाम,प्रशासन के समझाने पर खुला जाम

रायबरेली में दो युवकों के शव रखकर परिजनों ने राज मार्ग किया जाम,प्रशासन के समझाने पर खुला जाम

रायबरेली में दो युवकों के शव रखकर परिजनों ने राज मार्ग किया जाम,प्रशासन के समझाने पर खुला जाम

रायबरेली . खीरों थाना क्षेत्र के पूरे लाल साहब मजरे गहिरी निवासी दो किशोर की मार्ग दुर्घटना के बाद शनिवार की सुबह 9 बजे मौत हो गई थी । पुलिस ने दोनों किशोरों के शव का पोस्टमार्टम कराकर देर शाम शव परिजनों को सौंप दिया था । देर शाम शव घर पहुँच गया । जिसके बाद परिजनो को पता चला कि घटना पेड़ से टकराने से न होकर ट्रैक्टर की टक्कर से हुई थी ।जिसके बाद आक्रोशित परिजनो ने रविवार की सुबह लगभग 10 बजे करीब दोनों शव सेमरी चौराहा ले जाकर रायबरेली- कानपुर मुख्य मार्ग जाम करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया ।सेमरी चौकी के सामने दोनों शव रखकर धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए ।

किशोरों के शव रखकर परिजनों ने राज मार्ग किया जाम

खीरों थाना क्षेत्र के पूरे लाल साहब मजरे गहिरी निवासी किशोर सुजीत 16 वर्ष व सूरज 15 वर्ष की मार्ग दुर्घटना के बाद शनिवार की सुबह 9 बजे मौत हो गई थी । पुलिस ने दोनों किशोरों के शव का पोस्टमार्टम कराकर देर शाम शव परिजनों को सौंप दिया था । सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह पुलिस बल के साथ सेमरी पहुंचकर परिजनों को शांत करने व धरना स्थगित करने के लिए मनाने लगे । लेकिन धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो ने पुलिस पर घायल बच्चो को देर से अस्पताल पहुंचाने व सेमरी पुलिस पर परिजनों व रिस्तेदारो से अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए पुलिस की बात नही मानी । तथा सेमरी पुलिस व खीरों पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे । तथा क्षेत्रीय विधायक, जिलाधिकारी रायबरेली व पुलिस अधीक्षक रायबरेली के नही आने तक धरना जारी रखने की बात पर अड़ गए ।

एसडीएम लालगंज जीतलाल सैनी व सीओ लालगंज इंद्रपाल सिंह मौके पर पहुंचे

सेमरी चौराहा में पुलिस चौकी के पास दो शव रखकर धरना प्रदर्शन की खबर उच्चाधिकारियों को मिलते ही मौके पर लालगंज , गुरुबक्स गंज , सरेनी थाने की पुलिस के साथ एसडीएम लालगंज जीतलाल सैनी व सीओ लालगंज इंद्रपाल सिंह मौके पर पहुंचे । तथा प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया । किन्तु सभी लोग पुलिस पर दुर्घटना के बाद किशोरों को सीएचसी खीरों पहुंचाने में देरी करने व चौकी प्रभारी सेमरी पर परिजनो से अभद्रता का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की माँग पर अड़े रहे । लगभग साढ़े तीन घण्टे तक चली वार्ता के बाद परिजनो ने ट्रैक्टर चालक के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के बाद प्रदर्शन समाप्त करने पर राजी हुए ।

ट्रेंडिंग वीडियो