रायबरेली में जेसीबी मशीनों ने कुछ ही घण्टों में ढहा दिया अवैध अतिक्रमण,भारी संख्या में मुस्तैद रही पुलिस फोर्स
रायबरेली में जेसीबी मशीनों ने कुछ ही घण्टों में ढहा दियाअवैध अतिक्रमण,
भारी संख्या में मुस्तैद रही पुलिस फोर्स

रायबरेली . शहर रायबरेली के सिविल लाइन्स इलाके में स्थित कमला नेहरू एजुकेशनल ट्रस्ट की बेशकीमती भूमि पर वर्षों से रहे अवैध कब्जे को पुलिस प्रशासन ने हटवा दिया है। अवैध कब्जा हटाने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स मुस्तैद रहा व कई जेसीबी मशीने लगी रही।
अवैध जमीन पर चला बुलडोजर
शहर की इस महत्वपूर्ण जमीन पर लम्बे अरसे से लोगो ने अपने अपने तरीके से दूकाने बनाकर कब्जा कर लिया था। कमला नेहरू ट्रस्ट ने इस जमीन पर अवैध रूप से काबिज रहे लोगों को हटाने के लिए कई बार कहा था लेकिन कब्जेदारों ने कब्जा नहीं छोड़ा था। इसके बाद ट्रस्ट ने कोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिलाप्रशासन ने ट्रस्ट की जमीन पर अवैध रूप से काबिज लोगों से कब्जा हटाने की प्रक्रिया शुरू की। जिसके पहले चरण मे उन दूकानों के बिजली कनेक्शन काटे गये थे। इसके बाद जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली तब मंगलवार की देर रात पुलिस प्रशासन की गाड़िया लाव लस्कर के साथ सम्बन्धित जमीन के पास पहुंची । प्रशासन और पुलिस की गाड़ियों की भनक पाकर बड़ी संख्या में दूकानदार व उनके परिजन पहुँचे लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाया। इस दौरान कई लोगों ने तो स्वंय सामान हटा लिया। लेकिन बहुत से लोगों ने कब्जा नहीं हटाया । बीती देर रात बुलडोजर गरजा और कुछ ही घण्टों में कमला नेहरू ट्रस्ट की जमीन अवैध कब्जे से मुक्त हो गयी। इस दौरान एडीएम प्रशासन राम अभिलाष, एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव, एसडीएम सदर अंशिका दीक्षित समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
अब पाइए अपने शहर ( Raebareli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज