रायबरेली में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार के लोंगो के लिए मुआवजे की मांग, सरकार के खिलाफ लगाए यह नारे
रायबरेली में सपा के कार्यकर्ताओ ने कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार के लोंगो के लिए मुआवजे की मांग, सरकार के खिलाफ लगाए यह नारे
Published: 04 Jul 2020, 08:37 AM IST
रायबरेली . कानपुर में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इस बात को लेकर समाजवादी पार्टी को पता चला तो वह लोग शहीद परिवारों के सुरक्षा और मुआवजे की मांग करने के लिए कलेक्ट्रेट भवन में पहुंच गए और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की भी मांग की। समाजवादी पार्टी के लोंगो ने शहीद हुये पुलिस कर्मियो के परिवारों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से मुआवजे की मांग भी की। सपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव की अगुवाई में तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट पहुंच अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंशिका दीक्षित को सौंपा। इसमें शहीदों के परिवार जनों को एक-एक करोड़ आश्रितों को समकक्ष नौकरी घायलों को 50-50 लाख रुपए देने की मांग की है ।इस मौके पर अखिलेश माही समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Raebareli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज