रायबरेली में डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता ने की हुई मृत्यु, पति ने लगाए डॉक्टर पर गंभीर आरोप, प्रशासन से की न्याय की गुहार
रायबरेली में डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता ने की हुई मृत्यु, पति ने लगाए डॉक्टर पर गंभीर आरोप, प्रशासन से की न्याय की गुहार
Updated: 22 Aug 2020, 10:10 PM IST
रायबरेली . जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के नेरुथुवा गांव के रहने वाले राजेश रैदास की गर्भवती पत्नी मालती 35 वर्षीय जो 8 महीने की गर्भवती थी पैरों में दर्द हो रहा था जिसको उसका पति पत्नी को लेकर पंकज पॉलीक्लिनिक भवानीगढ़ चौराहा पहुंचा वहां पर पंकज पालीक्लीनिक के संचालक डॉ पंकज श्रीवास्तव ने प्रसूता का इलाज शुरू कर दिया, प्रसूता के पति का कहना है कि जैसे ही डॉक्टर पंकज जैसे इंजेक्शन लगाया वैसे 1 घंटे बाद मेरी पत्नी की तबीयत बिगड़ने लगी फिर शाम 4 बजे जब प्रसूता की हालत बहुुत बिगड़ गई तो पंकज पाली क्लीनिक के संचालक डॉ पंकज अपनी चार पहिया वाहन से प्रसूता को लेकर बछरावां जा रहे थे जहां रास्ते में प्रसूता ने दम तोड़ दिया।परिजनों के कहने पर मृतक के पति राजेश ने पत्नी का अंतिम संस्कार कर दिया पति का आरोप है कि गलत इलाज करने के कारण मेरी पत्नी की मौत हुई है डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जिले के स्वास्थ्य अधिकारी ने जांच होने की बात कही है अगर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Raebareli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज