रायबरेली में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, पुरुष और महिलाओं ने एक दूसरे पर किए हमले, कई लोग घायल
रायबरेली में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, पुरुष और महिलाओं ने एक दूसरे पर किए हमले, कई लोग घायल
Published: 22 Aug 2020, 11:03 PM IST
रायबरेली . जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र के नंदाखेड़ा गांव में प्रेम शंकर व रमेश आदि के बीच एक दीवार को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था लेकिन उसका अभी तक कोई हल नही निकल सका था।कल दोपहर एक बार फिर दोनों पक्ष एक दूसरे के आमने सामने आ गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे चलने लगे।जिसमे पुरुषों के साथ महिलाएं भी मैदान में उतर आई।दोनों पक्षो के आधा दर्जन लोग घायल हो गए।सूचना पर पहुची पुलिस ने सात लोगो का चालान कर दिया। मामला अभी ठंडा भी नही पड़ा था कि आज घटना का वीडियो सोशल वायरल मीडिया पर वायरल हो गया।अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द रॉय ने बताया कि दो पक्षो के बीच दीवार गिराने को लेकर विवाद हुआ है।मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Raebareli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज