scriptसोनिया के संसदीय क्षेत्र को योगी की सौगात, हजारों लोगों को मिलेगा फायदा | Yogi's gift to Sonia's parliamentary constituency, thousands will bene | Patrika News

सोनिया के संसदीय क्षेत्र को योगी की सौगात, हजारों लोगों को मिलेगा फायदा

locationरायबरेलीPublished: Sep 19, 2020 12:01:55 pm

Submitted by:

Madhav Singh

सोनिया के संसदीय क्षेत्र को योगी की सौगात, हजारों लोगों को मिलेगा फायदा
बरसात में मिलेगा हजारों लोगों को फायदा

रायबरेली में यूपी के मुख्यमंत्री ने सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र को दी यह बड़ी योजना, बरसात में मिलेगा हजारों लोगों को फायदा

रायबरेली में यूपी के मुख्यमंत्री ने सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र को दी यह बड़ी योजना, बरसात में मिलेगा हजारों लोगों को फायदा

रायबरेली . एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की दी गई एक योजना को रायबरेली की जनता के लिए दिलाने की कोशिश की थी। जिससे आम जनता इस योजना का बरसात में पूरी तरह से फायदा उठा पाएंगे। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार ने मेरे अनुरोध पर सई नदी में पुल बनवाने के लिए 9करोड़ 80 लाख रुपए जारी किए हैं जिससे पुल का निर्माण शुरू हो चुका है। इसी तरह महाराजगंज ड्रेन में लोग बांस का पुल बनाकर निकलते थे।मेरे अनुरोध पर सरकार ने तीन करोड़ अवमुक्त कर दिया है, इससे आम जनता को काफी सुविधा मिलेगी।
यूपी के मुख्यमंत्री ने सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र को दी यह बड़ी योजना

एमएलसी दिनेश सिंह ने बताया की उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का रायबरेली की ओर से बहुत – बहुत धन्यवाद देना चाहता हूँ , जिन्होने रायबरेली की बड़ी जन समस्या को निदान हमारे अनुरोध पर कर दिया । जनपद रायबरेली का बड़ा विकास खण्ड राही दो भागों में विभक्त था, इस ब्लाक के बीचो-बीच सई नदी बहती है, यदि एक ही ब्लाक का कोई व्यक्ति अपने ही ब्लाक के दूसरे गांव जैसे लोधवारी का आदमी मेजरगंज जाना चाहे तो पहले शहर आता था, उसके बाद फिर मेजरगंज जाता था, लगभग 20 से 25 किमी. चक्कर काटना पड़ता था। जबकि लोधवारी से मेजरगंज की दूरी सिर्फ 2 से 3 किमी. ही है और इस रास्ते में सई नदी पर नाव के द्वारा नदी पार की जाती थी, इस समस्या के निदान हेतु 9करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से पुल का निर्माण प्रारम्भ हो चुका है । इसी तरह अमावां ब्लाक में बघई अहलवार में महराजगंज ड्रेन पर सदैव बांस के पुल से जान जोखिम में डालकर लोग नदी पार करते आए हैं , इस पुल के निर्माण के लिए भी मेरी मांग पर सरकार ने 3 करोड़ अवमुक्त कर दिया है , जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार को बहुत – बहुत धन्यवाद है , रायबरेली के लोग खास तौर से विकास खण्ड अमावां और विकास खण्ड राही के लोग योगी आदित्यनाथ व केशव प्रसाद मौर्य का हृदय से आभार प्रकट करते हैं ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो