scriptरायबरेली में पुलिस कस्टडी में दलित युवक की मौत के मामले में एसपी ने तत्कालीन इंस्पेक्टर एवं दो दरोगा और हमराही पर दर्ज करवाई एफआईआर | In the case of death of Dalit youth in police custody in Rae Bareli, FIR was lodged in SP Shlok Kumar against the then Inspector and two inspectors and Hamrahi | Patrika News

रायबरेली में पुलिस कस्टडी में दलित युवक की मौत के मामले में एसपी ने तत्कालीन इंस्पेक्टर एवं दो दरोगा और हमराही पर दर्ज करवाई एफआईआर

locationरायबरेलीPublished: Sep 24, 2020 02:15:16 pm

Submitted by:

Madhav Singh

रायबरेली में पुलिस कस्टडी में दलित युवक की मौत के मामले में एसपी श्लोक कुमार ने तत्कालीन इंस्पेक्टर एवं दो दरोगा और हमराही पर दर्ज करवाई एफआईआर

रायबरेली में पुलिस कस्टडी में दलित युवक की मौत के मामले में एसपी ने तत्कालीन इंस्पेक्टर एवं दो दरोगा और हमराही पर दर्ज करवाई एफआईआर

रायबरेली में पुलिस कस्टडी में दलित युवक की मौत के मामले में एसपी ने तत्कालीन इंस्पेक्टर एवं दो दरोगा और हमराही पर दर्ज करवाई एफआईआर

रायबरेली . लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बेहटा कला के पूरे बैजू गांव निवासी मोहित की 30 अगस्त को पुलिस कस्टडी में मौत हो गई।जिसमें परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया था और दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी।मामले के तूल पकड़ने पर मामले की मजिस्ट्रेटी जांच हुई थी।मामले में मौजूदा पुलिस अधीक्षक ने दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज जड़ने का आदेश जारी कर दिया।जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
एसपी श्लोक कुमार में तत्कालीन इंस्पेक्टर एवं दो दरोगा और हमराही पर दर्ज करवाई एफआईआर

बताते चले कि जिले की लालगंज पुलिस ने क्षेत्र के बेहटा कला के पूरे बैजू गांव से मोहित व उसके भाई को बाइक चोरी मामले में पूछताछ के लिए उठा ले थी।उसके भाई को तो दो दिन बाद पुलिस ने छोड़ दिया था लेकिन मोहित को कोतवाली में ही बिठाए रखा।30 अगस्त को उसके परिजनों को सूचना मिली कि मोहित की मौत हो गई।ये सुनते ही परिजनों ने ग्रामीणो के साथ मिलकर कोतवाली में जमकर हंगामा काटा।मामले को तूल पकड़ते देख आलाधिकारियों तत्काल कुछ पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की और परिजनों को समझाया और उनकी तहरीर ली।मामले में न्यायिक जांच का आश्वासन दिया।आज पुलिस अधीक्षक ने निवर्तमान इंस्पेक्टर, व सब इंस्पेक्टर समेत तीन पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो