scriptरायबरेली के आधुनिक रेल कोच कारखाना में कम समय में रेल कोच के उत्पादन में हुई बढ़ोतरी, अधिकारियों ने अच्छे कार्य के लिए किया पुरस्कृत | Increased railway coach production in Rae Bareli's modern railway coach factory, officials rewarded for good work | Patrika News

रायबरेली के आधुनिक रेल कोच कारखाना में कम समय में रेल कोच के उत्पादन में हुई बढ़ोतरी, अधिकारियों ने अच्छे कार्य के लिए किया पुरस्कृत

locationरायबरेलीPublished: Jul 03, 2020 10:47:29 pm

Submitted by:

Madhav Singh

रायबरेली के आधुनिक रेल कोच कारखाना में कम समय में रेल कोच उत्पादन में हुई बढ़ोतरी, अधिकारियों ने अच्छे कार्य के लिए किया पुरस्कृत
 

रायबरेली के आधुनिक रेल कोच कारखाना में कम समय में रेल कोच के उत्पादन में हुई बढ़ोतरी, अधिकारियों ने अच्छे कार्य के लिए किया पुरस्कृत

रायबरेली के आधुनिक रेल कोच कारखाना में कम समय में रेल कोच के उत्पादन में हुई बढ़ोतरी, अधिकारियों ने अच्छे कार्य के लिए किया पुरस्कृत

रायबरेली . लालगंज रेल कोच फैक्ट्री में लगातार आज के समय देश की जरूरत की मांग के अनुसार कोच तैयार हो रहे हैं, साथ ही कोचों में लगने वाले नए नए तकनीकी सामानों का भी प्रयोग किया जा रहा है जो कि आज की जनता की जरूरत है। इसके अलावा कोच बनाने की संख्या भी तेजी से बढ़ाई जा रही है। जिसको लेकर कर्मचारियों और अधिकारियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है एवं उच्च अधिकारी उन सभी को पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं।
आधुनिक रेल कोच कारखाना में कम समय में रेल कोच उत्पादन में हुई बढ़ोतरी

महाप्रबंधक विनय मोहन श्रीवास्तव ने उप मुख्य यांत्रिक अभियंता-फर-समन्वय बी. के. पाण्डेय को बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए 2 जुलाई को महाप्रबंधक सभागार मे पुरस्कृृृृत किया एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया। बी. के. पाण्डे को सितंबर 2019 में उप मुख्य यांत्रिक अभियंता-फर -समन्वय के पद पर उच्च गुणवत्ता एवं आउटटर्न में पर्याप्त वृद्धि के उद्देश्य से पदस्थापित किया गया था। सितंबर 2019 तक औसतन 137 कोच प्रतिमाह का आउटटर्न हो रहा था। बी .के. पाण्डेय ने कार्ययोजना तैयार करने तथा उसे लागू करने की उत्कृष्ठ क्षमता का प्रदर्शन करते हुए अत्यंत कम समय में कोचों का उत्पादन 137 से बढ़ाकर औसतन 180 कोच प्रतिमाह करने में महती भूमिका निभाई। विशेष रूप से बताया गया है कि इनके कुशल नेतृत्व में आरेडिका द्वारा दिसंबर 2019 में 220 कोचों का उत्पादन किया गया जो अबतक का सर्वाधिक मासिक उत्पादन है।आरेडिका द्वारा 2019-20 में 1930 कोचों का उत्पादन किया गया जो बीके पाण्डेय के समर्पित एवं निष्ठापूर्वक कार्य से हीं संभव हो सका। महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि बी.के. पाण्डेय कि कर्त्तव्यनिष्ठा, सर्मपण एवं कार्य क्षमता सराहनीय है और उनके उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। इस अवसर पर प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता अनूप कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो