राजभवन सचिवालय का दिखाया रुतबा, खुलेआम हाईवे पर महिला ने किया हंगामा
राजभवन सचिवालय का दिखाया रुतबा, खुलेआम हाइवे पर महिला ने किया हंगामा
रायबरेली . एक दिन पहले ही महिला दिवस में महिलाओं के विषय में काफी कुछ बताया गया था कि कल की महिला और आज की महिला में क्या बदलाव आया है । इसपर लोगों ने काफी बाते की गई थी। बताया गया कि काफी बदलाव महिलाओं में आया है । लेकिन ऐसा एक मामला देखने को मिला रायबरेली में जहां एक महिला का सही रूप देखने को मिला । राजभवन सचिवालय में तैनाती का हवाला देकर एक महिला ने हाईवे पर जमकर हंगामा किया। एक छोटी सी गलती बस इतनी थी कि कार में टक्कर लग जाने पर महिला ने ऑटो चालक की ना सिर्फ पिटाई कर दी, बल्कि उसे अपनी कार में बंधक बनाकर बंधक बना लिया है साथ में महिला का पति भी था । यह पूरा मामला देखकर आसपास के लोगों का मजमा लग गया। एक घण्टे तक हाइवे पर अफरातफरी का माहौल बना रहा।
कार में टक्कर लगी और बनाया ऑटो चालक को बंधक,फिर देखने को मिली हाइवे पर एक महिला की दबंगई,
एक महिला अपने पति के साथ कार से लखनऊ से इलाहाबाद की तरफ जा रही थी तभी मिल एरिया थाना क्षेत्र के छजलापुर गांव के पास पीछे से आ रहे ऑटो ने कार में टक्कर मार दी बस इतनी सी बात पर महिला ने गाड़ी रुकवा दी। महिला ने ऑटो चालक को जमकर पीटा और उसे घर कार में बैठा लिया या देख आसपास के लोग पहुंचे और महिला को ऐसा करने से मना किया। इस पर महिला ने राज भवन सचिवालय में तैनात होने का हवाला देकर खूब हंगामा मचाया। ऑटो चालक की पिटाई करने के साथ ही अन्य लोगों को भी धमकाया । इससे वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई। महिला के साथ उसके पति ने भी दबाव बनाया इससे हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया। हालांकि बाद में महिला और ऑटो चालक के बीच समझौता हो गया । उधर एसओ राकेश यादव का कहना है कि महिला के पति के राज भवन सचिवालय में तैनात होने की बात सामने आई थी इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई तहरीर मिलती तो जांच करके कार्रवाई की जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Raebareli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज