scriptरायबरेली में कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए युद्ध स्तर कार्य की करे शुरुआत: डीएम | Kovid-19 in Rae Bareli to start war level work to prevent and prevent | Patrika News

रायबरेली में कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए युद्ध स्तर कार्य की करे शुरुआत: डीएम

locationरायबरेलीPublished: Apr 07, 2020 11:21:54 pm

Submitted by:

Madhav Singh

रायबरेली में कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए युद्ध स्तर कार्य की करे शुरुआत : डीएम

रायबरेली में कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए युद्ध स्तर कार्य की करे शुरुआत: डीएम

रायबरेली में कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए युद्ध स्तर कार्य की करे शुरुआत: डीएम

रायबरेली . जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा है कि लॉकडाउन के तहत अनावश्यक घूमने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें जरूरतमंदों की हर स्तर पर मद्द की जाये शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक पूरी तरह से सर्तकता बरती जाये और जनसामान्य को घरों में रहने की हिदायत व समाजिक दूरी बनाये रखे,जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि शहरी व ग्रामीण इलाको में 90 क्वारंटाइन केन्द्र स्थापित किये गये है जिसमें 16478 लोगों को रखा जा सकता है। अबतक 12283 रोके गये है। जांच रिपोर्ट प्राप्त न होने के कारण व चिकित्सय देख-रेख में रखे जाते है। क्वारंटाइन होम में रोके गये व्यक्तियों को भोजन बिस्तर, साबुन इत्यादि आवश्यक सुविधाए उपलब्ध कराई जा रही है।
रायबरेली में कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए युद्ध स्तर करे कार्य की शुरुआत

उधर इन सभी स्थानों की नियमित रूप से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है। निराश्रित असाहाय दिव्यांग जन-भिक्षुकों एवं श्रमिको हेतु 68 सरकारी कम्युनिटी किचन जिसमें नगर में 9 ग्रामीण क्षेत्रों में 59 संचालित है। गैर सरकारी-स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा संचालित 20 किचन कुल 88 किचन संचालित है। जिसमें सरकारी कम्युनिटी किचन माध्यम से प्रतिदिन 12342 व्यक्तियों को भोजन-पैकेज व गैस सरकारी के माध्यम से प्रतिदिन 7360 व्यक्तियों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है। 19702 लोगों भोजन-पैकेट मुहैया कराया जाता है। अबतक कुल लोगों को 126472 व्यक्तियों को भोजन एवं 1423 परिवारों को राशन सामग्री के पैकेट उपलब्ध कराये गये है।
गौशाला एवं निराश्रित पशुओं के लिए

गौशाला एवं निराश्रित पशुओं के लिए जनपद में 42 गौशालाओं जिसमें 6443 पशु है जिन्हे हरा चारा, भूसा, चूनी रोटी आदि दिया जा रहा है। इसके अलावा सड़कों पर घूमने वाले निराश्रित पशु कुत्ते, घोड़ा, पशु चिकित्साधिकारी द्वारा भोजन मुहैया करवाया जा रहा है। जनपद में राशन कार्ड धारकों को युद्ध स्तर पर राशन मुहैया करवाया जा रहा है। जिसमें 548921 कार्ड धारको जिसमें आजतक लाभार्थी 411936 एवं अन्त्योदय कार्ड धारक 188138, अन्त्योदय मनरेगा में पंजीकृत, श्रम विभाग में पंजीकृत 185134 लाभार्थियों को राशन सामग्री प्राप्त कराई जा चुकी है। डायरेक्ट बेनीफिट ट्रासंफर हेतु लाकडाउन से प्रभावित श्रमिक आदि को उपलब्ध कराये जाने वाली अंकन 1000 की धनराशि उपलब्ध कराने हेतु सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण कराकर लाभार्थियों का चयन किया जा चुका है। जिसमें 6617 व्यक्तियों को 6617000 की धनराशि स्थानान्तरित की जा चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो