scriptसोनिया गांधी व दिनेश प्रताप सिंह की किस्मत का फैसला आज, मतगणना स्थल पर यह हैं इंतजाम | Lok Sabha Chunav results live Raebareli update | Patrika News

सोनिया गांधी व दिनेश प्रताप सिंह की किस्मत का फैसला आज, मतगणना स्थल पर यह हैं इंतजाम

locationरायबरेलीPublished: May 22, 2019 10:04:20 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

यूपी की वीवीआईपी सीट रायबरेली में मतगणना के लिए पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं.

UP lok sabha election live result, UP lok sabha chunav live result, Lok Sabha Election results update in Uttar pradesh, Lok Sabha Election result live news in Uttar pradesh, Lok Sabha Election result live update Uttar pradesh, Lok Sabha Chunav results live hardoi, Lok Election results live update Uttar pradesh, Lok sabha Live election results online Uttar pradesh, Uttar pradesh election result live youtube video, Uttar pradesh chunav result live counting

Dinesh Sonia

रायबरेली. यूपी की वीवीआईपी सीट रायबरेली में मतगणना के लिए पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं। मतगणना आठ बजे निर्धारित समय से शुरू हो जायेगी। सभी मतगणना कार्मिकों को प्रातः 5 बजे के पूर्व टेबल की जानकारी दी गई। वे सभी 6 बजे मतगणना स्थल पर पहुँच गए। कांउटिंग सुपरवाइजर ने फार्म 17 सी भरा। फार्म के पार्ट 2 पर रिजल्ट नोट किया जाएगा। मतगणना कार्य पूरी तरह निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ किया जाएगा।
ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त-

वहीं जिले की ट्रेफिक व्यवस्था और मतगणना की सुरक्षा पूरी तरह से चाक चौबंद है। सभी को निर्वाचन आयोग की तरफ से मतगणना के अन्दर आने जाने के लिये कार्ड जारी किये गये हैं, उसके बगैर किसी को भी अन्दर जाने की परमीशन नहीं है।
यह हैं प्रत्याशी-

रायबरेली सीट पर सोनिया गांधी एक बार फिर चुनावी मैदान में है। वहीं उन्हें टक्कर देने के लिए भाजपा ने दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतार है। सपा-बसपा ने पूर्व की तरह इस बार भी कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था।
जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल का लिया था जायजा-

बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मतगणना स्थल पर जाकर सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वोट की गणना करने वाले लोगों के विषय में भी जानकारी दी। जिलाधिकारी के साथ एसपी, एमडीएम, एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार तथा खण्ड विकास अधिकारी भी साथ में थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की मतगणना कार्य को निष्पक्ष, निर्भीक, भय रहित व शांति पूर्वक तरीके से सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी तैयारियां शाम तक पूर्णरुप से हो जायेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो