scriptशव रखकर हाइवे किया जाम, पुलिस के लाख समझाने पर हटाया गया जाम | man murder case in raebareli up hindi news | Patrika News

शव रखकर हाइवे किया जाम, पुलिस के लाख समझाने पर हटाया गया जाम

locationरायबरेलीPublished: Sep 19, 2018 09:32:29 am

ग्रामीणों के पहुंचने से परिजनों और ग्रामीणों ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जतायी थी।

raebareli

शव रखकर हाइवे किया जाम, पुलिस के लाख समझाने पर हटाया गया जाम

रायबरेली. शारदा नहर में एक युवक का शव मिलने के बाद आस पास के ग्रामीणों के पहुंचने से परिजनों और ग्रामीणों ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जतायी थी। जिसको लेकर परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी थी। बाद में परिजनों के साथ ग्रामीणों ने मिलकर शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई। मौके पर पहुंचे एसडीएम व अन्य पुलिसकर्मियों के लाख समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा कम होने नाम नही ले रहा था इसके बाद पुलिस ने उनके रिश्तेदारों से बात कर मामला शांत कराने की कोशिश की। ग्रामीणों की मांग थी कि युवक की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार हो।


मामला दो थानों का था, रविवार को भटपुरवा गांव के पास शारदा नहर के डैम के पास से पुलिस ने अतुल कुमार यादव 21 वर्ष पुत्र राममिलन निवासी पूरे कराइन मजरे कटेली थाना भदोखर में शव बरामद किया था। युवक का शव मिलने की खबर जैसे ही परिजनों को मिली लोग शव के स्थान पर मौके पर पहुंचे उनके साथ गांव के लोग भी पहुंच गये। परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए मिल एरिया थाने में कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए तहरीर देकर गिरफ्तारी की मांग की थी। परिजनों ने गांव के लोगों ने गिरफ्तारी को लेकर रायबरेली जगदीशपुर मार्ग भी जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम खोल दिया था। दोबारा उसी मामले में गिरफ्तारी ना होने से नाराज ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार के लिए शव को ले जाते समय उनका गुस्सा दुबारा फूट पड़ा और इन लोगों ने लखनऊ इलाहाबाद मार्ग स्थित दरियापुर चैराहा पर फिर से जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलते ही भदोखर एसओ जेडी शुक्ला मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में लग गए। लेकिन ग्रामीणों के गुस्से के आगे पुलिस की एक ना चली । मौके पर सदर एसडीएम प्रदीप वर्मा, नायब तहसीलदार तरुण प्रताप सिंह, डलमऊ विनीत सिंह लाइन, लाइन सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाते हुए मामले को शांत कराया । परिजन व ग्रामीणों का आरोप है कि युवक की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार किए जाएं , तब जाकर जाम लगाए ग्रामीण व परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए, लगभग आधे घंटे जाम लगने से देखते ही देखते हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया।

मां का अकेला था सहारा

परिजनों ने बताया कि मृतक अपनी मां का अकेला सहारा था उसकी मौत हो जाने के बाद मां कृष्णा देवी असहाय हो गई। उसकी जीवन के लिए प्रशासन से मदद मिलनी चाहिए पुलिस अब आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करें। आनन फानन में पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में तीन को गिरफ्तार किया।


मिल एरिया थाना क्षेत्र में शारदा नहर डैम से बरामद अतुल कुमार यादव के शव के मामले में परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। भदोखर थाना क्षेत्र के पूरे कराइन गांव निवासी अतुल कुमार यादव पुत्र राममिलन पर बीते शनिवार को गांव के ही कुछ लोगों ने मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया था। इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था दो दिन बाद सुबह कपड़ों के बैग समेत अतुल अपने बाइक से लापता हो गया । परिजनों द्वारा अतुल 21 वर्ष की खोज जारी की खोजबीन के दौरान थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव के पास स्थित शारदा नहर डैम के पास अतुल की बाइक खड़ी मिली, वहां कपड़ों का बैग भी बाइक पर मिला । किसी अनहोनी की आशंका से परिजनों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नहर में उनकी तलाश शुरू की जहां पुलिस ने शव बरामद कर लिया, शव मिलने के बाद परिजनों ने झकरासी निवासी शुभम यादव पुत्र रामनरेश यादव व उनके नोकर उमेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । एसओ जय प्रकाश यादव ने बताया कि परिजनों ने अतुल कुमार की हत्या का मामला दर्ज कराया है । तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो