scriptMunawwar Rana said I guarantee my father was Muslim | Munawwar Rana: जब मुनव्वर राणा ने कहा था, “गारंटी लेता हूं कि मेरा बाप मुसलमान था, मां के बारे में गारंटी नहीं” | Patrika News

Munawwar Rana: जब मुनव्वर राणा ने कहा था, “गारंटी लेता हूं कि मेरा बाप मुसलमान था, मां के बारे में गारंटी नहीं”

locationरायबरेलीPublished: May 25, 2023 05:10:02 pm

Submitted by:

Aniket Gupta

Munawwar Rana: मुन्नवर राणा ने पासमांदा को लेकर एक बड़ा बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा की “गारंटी लेता हूं मेरा बाप मुसलमान था, मां के मुस्लिम होने की गारंटी नहीं।”

 

Munawwar Rana
मुन्नवर राणा
Munawwar Rana: मशहूर शायर मुनव्वर राणा की तबीयत बिगड़ गई है। इसके चलते उन्हें लखनऊ के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुनव्वर राणा को अपोलो अस्पताल के आईसीयू वार्ड में वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनकी बेटी सुमैया राणा ने देर रात साढ़े तीन बजे वीडियो जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है। मुनव्वर राणा ने एक बार बेहद हैरान कर देने वाला बयान दिया था। बयान में उन्होंने ने कहा था की गारंटी लेता हूं मेरा बाप मुसलमान था, मां के मुस्लिम होने की गारंटी नहीं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.