रायबरेली में युवक को गोली मारकर हत्या करने वाले 5 आरोपियों को नगर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसएसपी ने किया मामले के खुलासा
रायबरेली में युवक को गोली मारकर हत्या करने वाले 5 आरोपियों को नगर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसएसपी ने किया मामले के खुलासा

रायबरेली . सदर कोतवाली पुलिस ने 7 जनवरी को कहारों के अड्डे पर हुई हत्या मामले में सफलता हासिल करते हुए वारदात में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद कर लिया।हत्या की वजह पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है।सदर कोतवाली पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए राहत की सांस ली।
हत्या करने वाले 5 आरोपियों को नगर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
बताते चले कि जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के कहारों के अड्डे गुलाब रोड निवासी मो यूसा की 7 जनवरी को गोली मार कर उस समय हत्या कर दी गई थी जब वो घर के पास आग ताप रहा था।मामले में मृतक के परिजनों ने 6 लोगो को नामजद व 3 को अज्ञात में रखकर मुकदमा दर्ज कराया था।आज कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेवती राम तालाब व दरीबा के पास से वारदात को अंजाम देने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया।जिसमे पुलिस ने फुरकान,जीशान, आदिल,जियाउल व शाहरुख को धर दबोचा।जिसमे से फुरकान व जियाउल के पास से अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए।पुलिस ने तमंचे की जांच के लिए उसे लैब भेज दिया।
एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया
एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों ने पुरानी दुश्मनी के चलते वारदात को अंजाम दिया है।अभी कुछ लोगो की तलाश की जा रही है।जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Raebareli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज