scriptएनटीपीसी ने लॉकडाउन के समय में भी देश की जनता को रखा उजाले में, मीडिया देश मे निभाता है एक बड़ा योगदान | NTPC keeps the people of the country in the light even at the time of lockdown, media plays a big contribution in the country | Patrika News

एनटीपीसी ने लॉकडाउन के समय में भी देश की जनता को रखा उजाले में, मीडिया देश मे निभाता है एक बड़ा योगदान

locationरायबरेलीPublished: Dec 20, 2020 01:39:10 pm

Submitted by:

Madhav Singh

एनटीपीसी ने लॉकडाउन के समय में भी देश की जनता को रखा उजाले में, मीडिया देश मे निभाता है एक बड़ा योगदान
 

एनटीपीसी ने लॉकडाउन के समय में भी देश की जनता को रखा उजाले में, मीडिया देश मे निभाता है एक बड़ा योगदान

एनटीपीसी ने लॉकडाउन के समय में भी देश की जनता को रखा उजाले में, मीडिया देश मे निभाता है एक बड़ा योगदान

रायबरेली . ऊंचाहार एनटीपीसी में आयोजित मीडिया सराहना तथा पत्रकार बंधुओं से संवाद कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक भोलानाथ मिश्रा ने एनटीपीसी कम्पनी तथा ऊंचाहार परियोजना की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए बताया की कोरोना संकट को लेकर केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा समय समय पर जारी की जाने वाली गाइडलाइन तथा मानक प्रचलन प्रक्रिया एसओपी का पालन करते हुए विद्युत की मांग और आपूर्ति के बीच संतुलन बनाए रखा गया और लॉक डाउन के दौरान बिजली की कमी ना होने दी गई। यह चुनौती भरा कार्य था जिसे एनटीपीसी ने बखूबी निभाया।
एनटीपीसी ने लॉकडाउन के समय में भी देश की जनता को रखा उजाले में

मुख्य महाप्रबंधक भोलानाथ मिश्रा ने बताया कि भारतीय विद्युत क्षेत्र में एनटीपीसी सबसे बड़ी बिजली कंपनी है और इसकी कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 62918 मेगावाट है। परियोजना की कुल स्थापित छमता 1560 है। परियोजना उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड,राजस्थान, पंजाब, जम्मू कश्मीर,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश तथा चंडीगढ़ को विद्युत आपूर्ति की जाती है। एनटीपीसी ने अधिक टिकाऊ बिजली उत्पादन की दिशा में अपने कदम बढ़ाते हुए एक नए प्रयोग की ओर अग्रसर हो रही है । कंपनी ने 2020 में कोयले तथा अन्य स्रोतों के साथ बिजली उत्पादन के लिए कृषि अवशेष आधारित क्षेत्रों का उपयोग करके निर्णय लिया है । कार्यक्रम में अन्य महाप्रबंधक गण एवं एनटीपीसी की वरिष्ठ अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो