scriptकोविड-19 को लेकर एनटीपीसी ऊंचाहार में डॉक्टर डे पर हुआ ऐसे डॉक्टरों का सम्मान,जिन्होंने किये जनता के भलाई के कार्य | NTPC Unchahar on Kovid-19 honors such doctors, who have done good work for public | Patrika News

कोविड-19 को लेकर एनटीपीसी ऊंचाहार में डॉक्टर डे पर हुआ ऐसे डॉक्टरों का सम्मान,जिन्होंने किये जनता के भलाई के कार्य

locationरायबरेलीPublished: Jul 02, 2020 12:03:37 am

Submitted by:

Madhav Singh

कोविड-19 को लेकर एनटीपीसी ऊंचाहार में डॉक्टर डे पर हुआ ऐसे डॉक्टरों का सम्मान,जिन्होंने किये जनता के भलाई के कार्य
 

कोविड-19 को  लेकर एनटीपीसी ऊंचाहार में डॉक्टर डे पर हुआ ऐसे डॉक्टरों का सम्मान,जिन्होंने किये जनता के भलाई के कार्य

कोविड-19 को लेकर एनटीपीसी ऊंचाहार में डॉक्टर डे पर हुआ ऐसे डॉक्टरों का सम्मान,जिन्होंने किये जनता के भलाई के कार्य

रायबरेली . डाक्टर्स डे पर एनटीपीसी ऊंचाहार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मुख्य महाप्रबंधक भोलानाथ ने आवासीय परिसर स्थित हॉस्पिटल के वरिष्ठ डाक्टर को दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक ऊंचाहार, भोला नाथ ने डाक्टर्स डे को मनाने के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सबसे पहले 30 मार्च 1933 को जॉर्जिया यूएसए में यह दिवस मनाया गया था। यह एनेस्थिशिया के जरिए बिना दर्द सर्जरी करने की पहली सालगिरह थी। हमारे देश में यह कार्यक्रम एक जुलाई को डाक्टर विधान चन्द्र राय के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। डॉ. विधान चन्द्र राय दो बार बंगाल के मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने अत्यंत गरीबी में रहते हुए भी मेडिकल की पढ़ाई की। इसके बाद वह इंग्लैंड से मात्र दो साल तीन महीने में एमआरसीपी और एफआरसीएस करने वाले पहले व्यक्ति बने। उन्होंने कई चैरिटेबल ट्रस्ट बनाकर मरीजों की सेवा की।
डॉक्टर डे पर हुआ ऐसे डॉक्टरों का सम्मान

इस अवसर पर उन्होने अस्थि रोग विशेषज्ञ डाक्टर ए.के. चौधरी को उनके द्वार किए गए अस्थि रोग के 400 से भी ज्यादा बड़े ऑपरेशन तथा 60 से भी अधिक हिप रिपलसमेंट ऑपरेशन कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की । वरिष्ठ फिजिशियन सुनील सिंह चौहान को भी उनके द्वारा मेडिकल क्षेत्र में टेम्परोरी पेस मेकर, पक्षघात आदि बीमारियों में किए गए कार्य की भी प्रशंसा की गयी । नेत्र विशेषज्ञ डाक्टर प्रियंका यादव द्वारा एक दिन में उनके द्वारा किए गए 122 मोतियाबिंद ऑपरेशन ने ग्रामीणो को नई ज्योति प्रदान की , उनके इस कार्य की भी उन्होने मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।उन्होने इसके अलावा वरिष्ठ डाक्टर अनीता प्रसाद द्वारा बच्चेदानी के कठिन ऑपरेशन द्वारा महिलावों की जान बचाई , डाक्टर संगीता शर्मा, डाक्टर एन.एम सिंह, डाक्टर वैजयंती प्रधान , डाक्टर सरोज चौधरी , डाक्टर मेखला आदि को भी इस अवसर पर सम्मान्नित किया गया ।
यह सभी लोग मुख्य अतिथि

इस अवसर पर असित दत्ता , महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण, पी रामप्रसाद , महाप्रबंधक अनुरक्षण , अरिंदम बनेर्जी महाप्रबंधक प्रचालन, मणि कान्त , विभागाध्यक्ष, मानव संसाधन , मधुकर बुरलावर अपर महाप्रबंधक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो