रायबरेली

एनटीपीसी में काम करने वाले पूछ रहे, क्यों हो रहे लगातार हादसे

सेफ्टी ट्यूब से रिसाव से एनटीपीसी की 1 यूनिट ठप, एनटीपीसी में काम करने वाले पूछ रहे, क्यों हो रहे लगातार हादसे

रायबरेलीNov 21, 2018 / 05:05 pm

Madhav Singh

एनटीपीसी में काम करने वाले पूछ रहे, क्यों हो रहे लगातार हादसे

रायबरेली। उचांहार एनटीपीसी में हादसे लगातार होने के कारण का पता एनटीपीसी विभाग नही लगा पा रहा है। अभी कुछ दिन पहले भी कई हादसे हो चुके है लेकिन विभाग काम करने वाले कर्मचारियों और यहां मौजूद अधिकारियों की जान की कीमत समझ नही रहे है। छोटी-छोटी घटनायें बड़ा रुप ले लेती है। तब एनटीपीसी विभाग जागता है। उधर सरकार से यहां पर अच्छे कार्य के लिये लगातार पुरस्कार मिल रहे है। फिर अच्छा कार्य दिखाई क्यों नही पड़ रहा है। यह एक सोचने का विषय हैं।
 

 

एनटीपीसी में ब्वॉयलर के सेफ्टी ट्यूब में तकनीकी खराबी के चलते एनटीपीसी की यूनिट नंबर 1 मंगलवार की करीब 9 बजे अचानक बंद हो गई थी। जिससे वहां 210 मेगावाट बिजली का उत्पादन ठप हो गया परियोजना के इंजीनियर तकनीकी खराबी दूर करने में लगे हुए हैं। बॉयलर सेफ्टी ट्यूब में रिसाव हुआ गैस का रिसाव इतनी तेजी से हुआ कि उसकी आवाज बहुत दूर तक सुनी गई। उस समय 210 मेगावाट मेगावाट उत्पादन क्षमता कि यह यूनिट 209 मेगा वाट के भार पर बिजली उत्पादन कर रही थी लेकिन अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण यूनिट को बंद कर दिया गया।
 

कितना होता है यूनिट का उत्पादन

परियोजना के अफसर का कहना है कि जल्द ही यूनिट को चालू कर दिया जाएगा। ऊंचाहार परियोजना में कुल 1550 मेगावाट क्षमता का की 6 यूनिट हैं जिसमें 500 मेगावाट क्षमता की 6 नंबर यूनिट पिछले साल हुई दुर्घटना के बाद से बंद चल रही है जबकि शेष 5 यूनिटों की उत्पादन क्षमता 210 मेगावाट है। इस प्रकार वर्तमान में कुल 1050 मेगावाट विद्युत का उत्पादन परियोजना में हो रहा है परंतु एक नंबर यूनिट के बंद हो जाने उत्पादन क्षमता घटकर 840 मेगावाट रह गई प्रबंधक जनसंपर्क एके श्रीवास्तव बताया कि 1 नम्बर यूनिट में मामूली तकनीकी खराबी हो सकती है।
 

फिर मची एनटीपीसी में मची अफरा-तफरी, 6 नंबर यूनिट में लगी आग

एनटीपीसी की दुर्घटनाग्रस्त 500 मेगावाट क्षमता की 6 नंबर यूनिट मंगलवार की रात फिर एक मामूली दुर्घटना हो गई जिसके कारण संयंत्र में अफरा-तफरी मच गई। गत वर्ष 1 नवंबर को इस यूनिट में हुए हादसे के बाद मरम्मत का अंतिम चरण पर चल रहा है यूनिट को पुनः चलाने के लिए इसका आंतरिक परीक्षण भी सफलतापूर्वक किया जा चुका है लेकिन कुछ तकनीकी औपचारिक ना हो पाने के कारण इसे व्यवसायिक उत्पादन के लिए चलाया नहीं जा सका इस बीच मंगलवार की रात करीब 9 बजे इस यूनिट के तीसरे तल पर आग लग गई बताया जाता है कि उसके 32 मीटर ऊंचाई पर बेल्डिंग का काम चल रहा था। वेल्डिंग करते समय उसकी चिंगारी नीचे गिर गई थी और नीचे बने प्लेटफार्म पर चिंगारी से आग लग गई आग ने बड़ा रूप धारण किया तो वहां मौजूद से भगदड़ मच गई आदेश को देखते हुए सभी आपातकालीन सेवाओं को सजा कर दिया गया और सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए सीआईएसफ के दमकल ने आग पर काबू पा लिया था इस दुर्घटना में कई कोई बड़ी क्षति नहीं हुई लेकिन जिस यूनिट को बड़ी दुर्घटना के बाद चलाने की तैयारी थी उसे यूनिट में इस मामूली घटना में एक बार फिर प्रभाव को सकते में डाल दिया है प्रबंधक को सकते में डाल दिया है।

Home / Raebareli / एनटीपीसी में काम करने वाले पूछ रहे, क्यों हो रहे लगातार हादसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.