रायबरेली

जिले में बढ़ा अपराध, वृद्धा की रॉड से निर्मम हत्या,जांच में जुटी पुलिस

जिले में बढ़ा अपराध, वृद्धा की रॉड से निर्मम हत्या,जांच में जुटी पुलिस

रायबरेलीJul 12, 2018 / 12:14 pm

Ruchi Sharma

जिले में बढ़ा अपराध, वृद्धा की रॉड से निर्मम हत्या,जांच में जुटी पुलिस

 
रायबरेली. लालगंज क्षेत्र में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर उतरा गौरी गांव में 12 वर्ष की बालिका की हत्या के खुलासे के महज कुछ घंटे ही बीते थे कि बदमाशों ने बीसा खेड़ा मजरे भंडारी गांव में लूटपाट का विरोध करने पर एक वृद्धा की रॉड से निर्मम हत्या कर दी गई। एएसपी ने मौके का निरीक्षण करते हुए स्वाट टीम, फॉरेंसिंक, डॉग स्क्वायड की मदद से मामले के खुलासे के लिए लगाया गया है।

सरेनी थाना क्षेत्र के बीसा खेड़ा मजरे बढ़ई गांव निवासिनी ममता साहू 65 वर्षीय पत्नी स्वर्गीय गंगाधर घर में अकेली रहती थी। उसका एकलौता पुत्र पंजाब में रहकर बिजनेस करता है जबकि उसकी सभी बेटियों की शादी हो चुकी है बीती रात वृद्धा के घर के पीछे से सीढ़ी के सहारे चढ़े बदमाशों ने उसके सिर में रॉड आदि से हमला कर दिया, जिससे वह चारपाई पर ही पड़ी रह गई। उसके जीवित होने की आशंका के चलते बदमाशों ने उसके सीने पर पास में रखा वजनदार खंबा रख दिया। जिससे वह उठने के काबिल नहीं रही और उसकी मौत हो गई । इसी बीच चोरों ने घर के कमरों में रखें बक्सों के ताले तोड़कर उनमें में रखे जेवर व नकदी पार कर दी।
सुबह होने पर ग्रामीणों को मामले की जानकारी हुई। जिसके बाद प्रधान ने मामले की सूचना पुलिस व वृद्धा के रिश्तेदारों को दी गई। वृद्धा की हत्या की खबर सुनते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । एएसपी शशि शेखर सिंह स्वाट टीम, फॉरेंसिक टीम के साथ सर्किल की पुलिस ने मौके का निरीक्षण करते हुए अपराध व अपराधियों के खिलाफ सबूत जुटाए । दोपहर बाद मौके पर डलमऊ से पहुंची डाग स्क्वायड की टीम ने हत्यारों का सुराग लगाने की कोशिश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी । मृतिका के पुत्र जयप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
एसपी सुजाता सिंह ने बताया है कि वृद्धा की हत्या की जांच करने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।

Home / Raebareli / जिले में बढ़ा अपराध, वृद्धा की रॉड से निर्मम हत्या,जांच में जुटी पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.