scriptगणतंत्र दिवस को लेकर जिले की पुलिस ने चलाया जगह-जगह चेकिंग अभियान, आने जाने वाले यात्रियों की भी की गई सघन तलाशी | On Republic Day, the police of the district conducted a check-in-place campaign, intensive search was done for the visiting passengers. | Patrika News

गणतंत्र दिवस को लेकर जिले की पुलिस ने चलाया जगह-जगह चेकिंग अभियान, आने जाने वाले यात्रियों की भी की गई सघन तलाशी

locationरायबरेलीPublished: Jan 22, 2021 11:19:19 pm

Submitted by:

Madhav Singh

गणतंत्र दिवस को लेकर जिले की पुलिस ने चलाया जगह-जगह चेकिंग अभियान, आने जाने वाले यात्रियों की भी की गई सघन तलाशी

गणतंत्र दिवस को लेकर जिले की पुलिस ने चलाया जगह-जगह चेकिंग अभियान, आने जाने वाले यात्रियों की भी की गई सघन तलाशी

गणतंत्र दिवस को लेकर जिले की पुलिस ने चलाया जगह-जगह चेकिंग अभियान, आने जाने वाले यात्रियों की भी की गई सघन तलाशी

रायबरेली . गणतंत्र दिवस को देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई है। शुक्रवार देर रात एसडीएम के साथ पुलिस ने जिले में संदिग्धों की तलाश में रेलवे स्टेशन, होटल, धर्मशाला व ढाबों की चेकिंग की। पुलिस ने होटल के रजिस्टर व धर्मशाला के कमरों को भी खंगाला। हालांकि शहर में कहीं भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिली।
गणतंत्र दिवस को लेकर जिले की पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

जिले के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशानुसार जिलों में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर चेकिंग के आदेश दिए थे। इसके तहत रात में एसडीएम अंशिका दिक्षित और सदर सीओ डॉ अंजनी चतुर्वेदी के साथ सभी थानेदार तक सड़क पर निकले। सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों के होटल, धर्मशाला और ढाबे के अलावा शहर के बाहरी इलाकों में बसे लोगों की चेकिंग की। जिला प्रशासन 26 जनवरी को लेकर सतर्कता बरत रहा है। पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में तलाशी अभियान चलाया बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर करीब 2 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया गया। जिसमें संदिग्ध लोगों से पूछताछ के साथ ही उनके सभी सामान को भी चेक किया गया। सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे इस अभियान में रायबरेली के अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी इसके अलावा एसडीएम सदर भी अभियान में शामिल रही । वहीं सदर एसडीएम अंशिका दीक्षित की माने तो 26 जनवरी को लेकर भीड़भाड़ वाले इलाकों समेत रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान आने जाने वाले यात्रियों की भी जांच पड़ताल की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो