scriptपंचायत चुनाव के शुरुआत होते ही जिले में 3 प्रधान पद के चुनाव हुए स्थगित, प्रशासन ने दिया यह बयान | panchayat elections started, the elections for the 3 head posts in the | Patrika News

पंचायत चुनाव के शुरुआत होते ही जिले में 3 प्रधान पद के चुनाव हुए स्थगित, प्रशासन ने दिया यह बयान

locationरायबरेलीPublished: Apr 15, 2021 03:53:45 pm

Submitted by:

Madhav Singh

पंचायत चुनाव के शुरुआत होते ही जिले में 3 प्रधान पद के चुनाव हुए स्थगित, प्रशासन ने दिया यह बयान

पंचायत चुनाव के शुरुआत होते ही जिले में 3 प्रधान पद के चुनाव हुए स्थगित, प्रशासन ने दिया यह बयान

पंचायत चुनाव के शुरुआत होते ही जिले में 3 प्रधान पद के चुनाव हुए स्थगित, प्रशासन ने दिया यह बयान

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

रायबरेली. पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान की शुरुआत हो गई है। इस बीच जिले के तीन विकासखंडों के तीन ग्राम सभाओं के प्रधान पद के मतदान को स्थगित कर दिया है।इन तीनो ग्रामसभाओं में प्रधान पद के प्रत्याशियों के आकस्मिक निधन के कारण मतदान को रोक दिया गया है।साथ ही आगामी 26 अप्रैल को इन ग्रामसभाओं के प्रधान पद के लिए मतदान कराने की बात बताई जा रही है।

जिले में 3 प्रधान पद के चुनाव हुए स्थगित

पूरा मामला यह है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में रायबरेली में प्रथम चरण का मतदान आज हो रहा है।लेकिन जिले के तीन विकासखंडों की तीन ग्रामसभाओं में प्रधान पद के चुनावों को रद्द कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार जिले के सरेनी विकासखंड के रामपुर कला ग्राम सभा से प्रधान पद के प्रत्याशी अखिलेश सिंह का 13 अप्रैल को आकस्मिक निधन होने से जिला निर्वाचन अधिकारी ने वंहा पर प्रधान पद का मतदान रद्द कर दिया है।इसी तरह बछरांवा विकासखंड के पहनासा ग्रामसभा में प्रधान पद के प्रत्याशी खुशीराम का 14 अप्रैल को निधन होने से और हरचंदपुर विकासखंड के कठवारा ग्रामसभा के प्रधान पद के प्रत्याशी हरिराम मौर्या का निधन होने से वंहा का भी चुनाव रद्द कर दिया गया है।मामले की जानकारी करने के लिए जब जिले के उच्च अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई तो किसी ने भी फोन उठाने की जहमत नही की।लेकिन चर्चा है कि आगामी 26 अप्रैल को इन तीनो ग्रामसभाओं में मतदान कराया जाएगा।मामले में दो विकास खंडों से प्रेस विज्ञप्ति जरूर जारी की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो