रायबरेली

पुलिस ने  छापेमारी करके विस्फोटक सामान पकड़ा साथ में दो लोग गिरफ्तार

पुलिस ने छापेमारी करके विस्फोटक सामान पकड़ा साथ में दो लोग गिरफ्तार

रायबरेलीOct 18, 2019 / 11:45 pm

Madhav Singh

पुलिस ने  छापेमारी करके विस्फोटक सामान पकड़ा साथ में दो लोग गिरफ्तार

रायबरेली . दीपावली के त्योहार को आने में अभी कुछ दिन शेष है लेकिन पटाके बेचने वाले लोगों ने सरकारी लाईसेंस के नियम से ज्यादा पटाके खरीदकर अपने स्टाकरुम में जमा कर लिये है। जिससे ज्यादा से ज्यादा पटाका बेचकर पैसा कमाया जा सके। लेकिन लालगंज कस्बे के चिकवाही मंडी में एसडीएम और कोतवाल के साथ एक मकान में छापेमारी की तो भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने विस्फोट सामाग्री को सील करते हुए दो कारोबारियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
पुलिस ने छापेमारी करके विस्फोटक सामान पकड़ा साथ में दो लोग गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के किरण हाल में घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि एसडीएम लालगंज और कोतवाल विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने लालगंज कस्बे के चिकवाही मंडी एक मकान में छापेमारी की तो भारी मात्रा में विस्फोटक सामान और पटाखा बरामद हुआ।पुलिस ने मौके से विस्फोटक सामान और पटाखा को सीज करते हुए दो कारोबारी मोइन अहमद पुत्र रज्जब अली निवासी चिकमंडी और राहुल भदौरिया पुत्र धनपाल भदौरिया उर्फ धुन्नू निवासी धन्नीपुर कोतवाली लालगंल को हिरासत में लेकर सम्बन्धित धाराओं में केस दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस ने मौके से एक डीसीएम ट्रक को भी बरामद किया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.