scriptरायबरेली जिले में 62 बुथों पर स्नातक और शिक्षक एमएलसी के चुनाव का होगा मतदान, पोलिंग पार्टियों को प्रशासन ने किया रवाना | Polls will be held for polling of 62 candidates in Rae Bareli distric | Patrika News

रायबरेली जिले में 62 बुथों पर स्नातक और शिक्षक एमएलसी के चुनाव का होगा मतदान, पोलिंग पार्टियों को प्रशासन ने किया रवाना

locationरायबरेलीPublished: Dec 01, 2020 09:03:01 am

Submitted by:

Madhav Singh

रायबरेली जिले में 62 बुथों पर स्नातक और शिक्षक एमएलसी के चुनाव का होगा मतदान
पोलिंग पार्टियों को प्रशासन ने किया रवाना

रायबरेली जिले में 62 बुथों पर स्नातक और शिक्षक एमएलसी के चुनाव का होगा मतदान, पोलिंग पार्टियों को प्रशासन ने किया रवाना

रायबरेली जिले में 62 बुथों पर स्नातक और शिक्षक एमएलसी के चुनाव का होगा मतदान, पोलिंग पार्टियों को प्रशासन ने किया रवाना

रायबरेली . स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए प्रशासन ने पोलिंग पार्टियों को राजकीय इंटर कॉलेज परिसर से रवाना किया था ।शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 62 बूथों के 62 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई । इसके साथ ही सुरक्षाकर्मी बसों में बैठकर रवाना हुए। पोलिंग पार्टियों में 11 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किया गया है, जो मतदान के दौरान बुथों पर नजर रखेंगे। 21 मतदान स्थलों पर हो रहे चुनाव को लेकर प्रशासन काफी सतर्क है। एक पोलिंग पार्टी में चार मतदान कर्मियों को लगाया गया है। सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा। सभी तहसीलों के एसडीएम को इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए गए।
62 बूथों पर मतदान के लिए 62 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया डीएम वैभव श्रीवास्तव व सीडीओ अभिषेक गोयल ने पार्टियों को रवाना किया वहीं प्रत्येक तहसील में दो-दो रिजर्व पार्टियां लगाई गई है जब पार्टियों को सभी एसडीएम को सौंपा गया है
जिला अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा

जिला अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि लखनऊ खंड के स्नातक व शिक्षक खंड निर्वाचन के लिए मत डाले जाएंगे। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट नियंत्रण भ्रमण करें तथा पल-पल की रिपोर्ट दें । पीठासीन अधिकारी अपनी डायरी को समय-समय पर भरते रहे उसकी रिपोर्ट भी देते रहें । किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो उसकी सूचना सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी को तुरंत देंगे । सायंकाल 5 बजे तक मध्य स्थल पर आने वाले सभी मतदाता का मतदान अवश्य कराया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो