scriptकरोना वायरस को लेकर जेल प्रशासन हुआ सतर्क, बंदियों के मिलाई पर लगाई पाबन्दी | Prison administration alert on Karona virus, ban on detention of deta | Patrika News

करोना वायरस को लेकर जेल प्रशासन हुआ सतर्क, बंदियों के मिलाई पर लगाई पाबन्दी

locationरायबरेलीPublished: Mar 21, 2020 10:28:51 pm

Submitted by:

Madhav Singh

करोना वायरस को लेकर जेल प्रशासन हुआ सतर्क, बंदियों के मिलाई पर लगाई पाबन्दी

करोना वायरस को लेकर जेल प्रशासन हुआ सतर्क, बंदियों के मिलाई पर लगाई पाबन्दी

करोना वायरस को लेकर जेल प्रशासन हुआ सतर्क, बंदियों के मिलाई पर लगाई पाबन्दी

रायबरेली . देश में एक महामारी का प्रकोप ने लोगों से मिलने के लिए दूरियां बना दी हैं। देश के सभी प्रदेशों में करोना वायरस जैसी बीमारी को लेकर प्रदेश सरकार हो या शासन प्रशासन सभी पूरी तरह से सतर्क दिखाई दे रहे हैं ।स्वास्थ्य विभाग की जनता पर पैनी नजर है स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश सरकार का कहना है कि इस बीमारी से हम लोग पूरी तरह से जनता को स्वस्थ रखना चाहते हैं, इन्हीं सब बातों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार का आदेश के अनुसार रायबरेली जिला जेल के लिए प्रशासन ने बंदियों से मिलने के लिए पाबंदी लगा दी है,जिसके कारण मिलाई करने पहुँचे परिवार जन आज अपने अपने घर वापस लौट गए।
करोना वायरस को लेकर जेल प्रशासन हुआ सतर्क

कोरोना वायरस के चलते रायबरेली कारागार में बंदियों के परिजनों की मुलाकात पर रोक लगा दी गई है। यह रोग कारागार प्रशासन के द्वारा 20 मार्च से लेकर 31 मार्च तक लगाई गई है। कारागार प्रशासन के द्वारा आदेश जारी करते हुए कहा गया, कि इस दौरान कोई भी परिजन बंदियों से मुलाकात के लिए न आए, क्योंकि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बंदियों की मिलाई पर रोक लगा दी गई है।
वही दूरदराज से आए बन्दियों के परिजनों ने बताया, कि मिलाई न होने की वजह से हमें वापस जाना पड़ रहा है। प्रशासन के इस कदम को समर्थन करते हैं क्योंकि भारत ही नहीं पूरे विश्व में कोरोना मुसीबत बना हुआ है। ऐसे में जेल प्रशासन के द्वारा उठाया गया यह कदम का हम सभी समर्थन करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो