scriptरायबरेली प्रशासन ने वज्र की सुरक्षा में पीड़िता के चाचा को भेजा गया उन्नाव | Rae Bareli administration sent Unani to the victim's uncle to protect | Patrika News

रायबरेली प्रशासन ने वज्र की सुरक्षा में पीड़िता के चाचा को भेजा गया उन्नाव

locationरायबरेलीPublished: Jul 31, 2019 10:59:39 am

Submitted by:

Madhav Singh

रायबरेली प्रशासन ने वज्र की सुरक्षा में पीड़िता के चाचा को भेजा गया उन्नाव

भेजा गया उन्नाव

रायबरेली प्रशासन ने वज्र की सुरक्षा में पीड़िता के चाचा को भेजा गया उन्नाव

रायबरेली . जिला प्रशासन ने पीड़िता के चाचा को अंत्योष्ठि स्थल तक पहुंचाने के लिये पुलिस अधिक्षक सुनील कुमार सिंह और जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ज्यादा से ज्यादा पुलिस सुरक्षा का बन्दोबस्त किया है, जिससे उसकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो पाये। उसकी सुरक्षा में दो क्षे़त्राधिकारी,तीन निरीक्षक,डेढ सेक्शन पीएसी और बड़ी तादाद में पुलिस बल भी लगाया गया है। सुबह कारागार से बंदी को वज्र वाहन से उन्नाव तक ले जाया गया है। यहां तक कि जिला प्रशासन ने रास्ते से गुजरने वाले सभी थानों को हाई एलर्ट कर दिया था।
रायबरेली प्रशासन ने वज्र की सुरक्षा में पीड़िता के चाचा को भेजा गया उन्नाव

माखी दुष्कर्म पीड़िता की कार दुर्घटना के मामले में उसके चाचा को पत्नी और के दाह संस्कार में शामिल होने के लिये पैरोल मिल गई थी। जिसे आज सुबह रायबरेली जेल से पुलिस फोर्स की सुरक्षा में उन्नाव के गंगाघाट के लिये रवाना किया गया है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधिक्षक सुनील कुमार सिंह एवं जेलर ज्ञान प्रकाश ने उन्नाव में अन्तोष्ठि में पहुंचने के लिये दुष्कर्म पीड़िता के चाचा को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इस लिये उसे वज्र गाड़ी में भेजा जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो