scriptरायबरेली कांग्रेस सदर विधायक अदिति सिंह की बहन ने चेकिंग कर रहे दरोगा को जनता के सामने लगाई फटकार | Rae Bareli Congress Sadar MLA Aditi Singh's sister rebukes the inspect | Patrika News

रायबरेली कांग्रेस सदर विधायक अदिति सिंह की बहन ने चेकिंग कर रहे दरोगा को जनता के सामने लगाई फटकार

locationरायबरेलीPublished: Sep 16, 2020 12:03:07 pm

Submitted by:

Madhav Singh

रायबरेली कांग्रेस सदर विधायक अदिति सिंह की बहन ने चेकिंग कर रहे दरोगा को जनता के सामने लगाई फटकार

रायबरेली कांग्रेस सदर विधायक अदिति सिंह की बहन ने चेकिंग कर रहे दरोगा को जनता के सामने लगाई फटकार

रायबरेली कांग्रेस सदर विधायक अदिति सिंह की बहन ने चेकिंग कर रहे दरोगा को जनता के सामने लगाई फटकार

रायबरेली . सदर विधायिका अदिति सिंह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।इस बार सुर्खियों में उनकी बहन उस समय आ गई जब वो अपने गांव वापस जा रही थी और रास्ते मे चेकिंग कर रहे एक दरोगा की शिकायत में ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया और उनसे बताया कि दरोगा बेवजह चालान काट देते है अगर कोई अपने खेत भी जा रहा होता है तो उसका चालान कर देते है।इस पर विधायिका की बहन गाड़ी से उतरी और दरोगा को जमकर खरी खोटी सुनाई और दोबारा ऐसा करने पर उनके उच्चाधिकारियों से उनकी शिकायत करने का अल्टीमेटम दे डाला।
कांग्रेस सदर विधायक अदिति सिंह की बहन ने चेकिंग कर रहे दरोगा को जनता के सामने लगाई फटकार

बताते चले कि रायबरेली सदर सीट से दिवंगत पूर्व बाहुबली विधायक अखिलेश सिंह की बड़ी पुत्री अदिति सिंह कांग्रेस के टिकट पर निर्वाचित हुए थी।लेकिन बाद में वो भाजपा सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्यो का समर्थन कर सुर्खियों में आ गई।उनकी गैर मौजूदगी में उनकी छोटी बहन देवांशी सिंह उनकी विधानसभा के कार्यो को देखती है और जनता की समस्याओं को सुनती है।14 सितंबर को भी जब देवांशी सिंह अपने निवास पर वापस लौट रही थी तो रूपामऊ गांव के पास सैकड़ो की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया और वंहा पर वाहन चेकिंग कर रहे मिलएरिया के दरोगा पंकज सोनकर की शिकायत कर दी कि वो बेवजह आम जनता को परेशान कर रहे है।विधायिका की बहन तत्काल मौके पर पहुची और दरोगा को जमकर फटकार लगाई साथ ही कहा कि आप जनता का उत्पीड़न कर रहे है अगर आप दोबारा से ऐसा कोई काम करेंगे तो आप की शिकायत उच्चाधिकारियों से करूंगी।जनता भी नेता का ये रूप देख खुश हो गई इस बीच दरोगा जी अपनी सफाई देते रहे लेकिन उनकी वंहा सुनने वाला कोई नही था।इस पूरे मामले का वीडियो किसी ग्रामीण ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो