script

रायबरेली जिलाधिकारी और एसपी ने लॉक डाउन के 15 वें दिन जनपद की जनता की तारीफ और दिया यह बयान

locationरायबरेलीPublished: Apr 08, 2020 06:01:00 pm

Submitted by:

Madhav Singh

रायबरेली जिलाधिकारी और एसपी ने लॉक डाउन के 15 वें दिन जनपद की जनता की तारीफ और दिया यह बयान
रायबरेली एसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया

रायबरेली जिलाधिकारी और एसपी ने लॉक डाउन के 15 वें दिन जनपद की जनता की तारीफ और दिया यह बयान

रायबरेली जिलाधिकारी और एसपी ने लॉक डाउन के 15 वें दिन जनपद की जनता की तारीफ और दिया यह बयान

रायबरेली . कोरोना वायरस को लोगो मे फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया है।ये लॉक डाउन 25 मार्च से शुरू हुआ है और आज इसका 15 वां दिन है।लॉक डाउन के चलते प्रशासन लगातार आम लोगो को उनकी जरूरत का सामान उनके घरों में पहुचाने का प्रयास कर रही जिससे वे घरों से कम से कम निकले।जंहा शहरों में तो लोगो को जरूरत का सामान आसानी से उपलब्ध हो रहा है वही ग्रामीण क्षेत्रो में समस्या है।इस समस्या का हल निकालने के लिए जिला प्रशासन ने गांव में संचालित राशन की दुकानों को ही जनता बाजार के तौर पर बनाने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी और एसपी ने लॉक डाउन के 15 वें दिन जनपद की जनता की तारीफ और दिया यह बयान

रायबरेली की जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बताया कि लॉक डाउन के चलते शहर के लोगो के लिए तो वैन आदि चलाकर उनकी जरूरत का सामान उन्हें मुहैया कराया जा रहा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो में समस्याएं आ रही थी।इसके लिए गांव की कोटे की दुकान जंहा लोगो को राशन मिलता था वंहा हमने चाय,चीनी,आटा व चावल जैसी चीजों को रखवा दिया है और उन्हें जनता बाजार का रूप दे दिया है जिससे ग्रामीणों को शहर व दूर तक सामान न लेने जाना पड़े।हमारे यंहा 989 ग्राम पंचायतें है।इसका हमे अच्छा रिजल्ट भी मिल रहा है लोग सोशल डिस्टेंटिंग का पालन कर रहे है।इससे हमारे यंहा लॉक डाउन पूर्ण रूप से सफल है।
रायबरेली एसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया

रायबरेली एसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया है कि रायबरेली जिले में हमने लोगों से कानून व्यवस्था को बनाये रखने की बात की है और लॉकडाउन को लेकर सभी धर्मो और संप्रदाय के लोंगो के त्यौहारों को लेकर यह निवेदन किया है कि सभी लोग अपने घरों में ही त्यौहार मनाने की कोशिश करें। क्योंकि बाहर निकलना कानून के खिलाफ होगा और इस मामले में जनपद के सभी धर्म के लोगों से काफी सहयोग भी मिला है, और वह लोग सरकार के द्वारा आदेश का पालन भी कर रहे हैं । यह एक अच्छी बात है इस समय सोशल डिस्टेंस से लोगों में बीमारी के प्रति जागरूकता दिखाई पड़ता है और सभी लोग काफी जागरूक हैं ,क्योंकि उनकी भी जिम्मेदारी समाज में बनती है कि ज्यादा से ज्यादा हम लोग बीमारी को खत्म करने की कोशिश करें।

ट्रेंडिंग वीडियो