scriptरायबरेली डीएम शिक्षा को लेकर पहुंचे बच्चों के द्वार तक, कहा योगी सरकार की इस योजना से मिलेगी बच्चियों को नए पंख से नई उड़ान | Rae Bareli DM reached the door of the children with education, said this scheme of Yogi government will give girls a new flight with new wings | Patrika News

रायबरेली डीएम शिक्षा को लेकर पहुंचे बच्चों के द्वार तक, कहा योगी सरकार की इस योजना से मिलेगी बच्चियों को नए पंख से नई उड़ान

locationरायबरेलीPublished: Nov 26, 2020 11:09:17 pm

Submitted by:

Madhav Singh

रायबरेली डीएम शिक्षा को लेकर पहुंचे बच्चों के द्वार तक, कहा योगी सरकार की इस योजना से मिलेगी बच्चियों को नए पंख से नई उड़ान

रायबरेली डीएम शिक्षा को लेकर पहुंचे बच्चों के द्वार तक, कहा योगी सरकार की इस योजना से मिलेगी बच्चियों को नए पंख से नई उड़ान

रायबरेली डीएम शिक्षा को लेकर पहुंचे बच्चों के द्वार तक, कहा योगी सरकार की इस योजना से मिलेगी बच्चियों को नए पंख से नई उड़ान

रायबरेली . मिशन शक्ति की शुरुआत होते ही जिले की महिलाएं अपने हक की बात करती नजर आ रही है। ऐसे ही महिलाओं ने जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के सामने अपनी बात रखी। महिलाओं की सीधी वार्ता का असर रहा कि 36 समस्याओं का त्वरित निस्तारण के लिए टीम गठित की गई । वही गरीबी के हालतको देखते हुए पढ़ाई छोड़ रही छात्रों को आगे पढ़ने का रास्ता मिला। जिलाधिकारी ने स्कूल जाकर खुद छात्रा व उसके परिजनों से मिले और आगे की पढ़ाई के खर्च के साथ परिवार की योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही।
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि “हक की बात के तहत” बोले महिलायें

महिलाओं की समस्याओं को लगातार हल किया जा रहा है । जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि “हक की बात के तहत” महिलाओं की जो भी समस्याएं होंगी उसको तुरन्त सुना जायेगा। कोई भी समस्या होगी उसे मौके पर निस्तारित किया जायेगा। डीएम एक स्कूल जाकर खुद छात्रा की पढ़ाई की व्यवस्था कराई,इसके साथ ही अन्य मामलों में टीम भेजकर निस्तारण कराया जा रहा है। किसी भी महिला का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजनाओं को जल्द से जल्द लागू किया जा रहा है और कराया जा रहा है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे डीएम दिए यह निर्देश

उच्च प्राथमिक विद्यालय हरीपुर की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका मिथिलेश कुमारी ने डीएम से गुजारिश की थी कि उसके स्कूल की 2 छात्राएं पढ़ने में काफी बेहतर है । अब उन्हें आगे की क्लास में प्रवेश कस्तूरबा में नहीं मिल रहा है। जिससे उनकी शिक्षा प्रभावित हो गई । इस सूचना पर डीएम वैभव श्रीवास्तव खुद बीएसए के साथ स्कूल पहुंचे और छात्रा प्रियंका से मुलाकात की। उन्होंने छात्रा व उसके परिजनों से बात की और आगे की शिक्षा के लिए स्कूल में दाखिला कराने के लिए बीएसए को निर्देश दिए। इसके साथ ही एसडीएम लालगंज को परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की आदेश दिया । डीएम ने छात्रा के परिजनों को आश्वस्त किया कि अपनी बच्ची को आगे पढ़ाए, खर्च की चिंता ना करें उसकी व्यवस्था की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो