script

रायबरेली डीएम ने गरीबों को ठंड से ठिठुरते लोंगो को देखा तो, ठंड से बचने के लिए बाट दिये नौ दर्जन कंबल

locationरायबरेलीPublished: Dec 12, 2019 11:09:57 pm

Submitted by:

Madhav Singh

रायबरेली डीएम ने गरीबों को ठंड से ठिठुरते लोंगो को देखा तो, ठंड से बचने के लिए बाट दिये नौ दर्जन कंबल

रायबरेली डीएम ने गरीबों को ठंड से ठिठुरते लोंगो को देखा तो, ठंड से बचने के लिए बाट दिये नौ दर्जन कंबल

रायबरेली डीएम ने गरीबों को ठंड से ठिठुरते लोंगो को देखा तो, ठंड से बचने के लिए बाट दिये नौ दर्जन कंबल

रायबरेली .सर्दी के मौसम के आते ही शहर हो या गांव गरीबों का हाल बहुत ही बुरा हो जाता है, कुछ ऐसे होते है जिनके पास अपना निवास की बात ही नहीं है बैठने के लिए एक छत भी नशीब नहीं होती है। लेकिन जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना ने उनको ठंड से बचने के लिए उपाय कर दिया है।
रायबरेली डीएम ने गरीबों को ठंड से ठिठुरते लोंगो को देखा तो

जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना ने ठंड से ठिठुरते 9 दर्जन से अधिक निराश्रित गरीबों को कंबल वितरण कर ठंड से राहत दी । डीएम ने महिला चिकित्सालय के सामने बस स्टॉप के पास बने रैन बसेरा वा सुपर मार्केट में बने रैन बसेरा के लोगों को कंबल बांटे, डीएम ने सुपर मार्केट में घूमते हुए आवारा पशुओं को देखकर नगर पालिका ईओ को निर्देश दिए कि इन्हें तत्काल गोवंश आश्रम में पहुंचाएं। इसके अलावा सुपर मार्केट के पास जलते हुए कूड़े को देख कर चौकी इंचार्ज व नगर पालिका के कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कूड़ा जलाने वाले के विरुद्ध प्रथम सूचना दर्ज करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना ने तहसीलदारों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में पात्र गरीबों ठंड बचने के लिए कंबल बांटकर राहत दिलाए। इस मौके पर एडीएम एफआर तहसील सदर के तहसीलदार आदि बड़ी संख्या में निराश्रित गरीब व्यक्ति उपस्थित थे ।

ट्रेंडिंग वीडियो