दो श्रमिकों की जहरीली गैस से हुई मौत शहर में अमृत योजना के द्वारा सीवर लाइन डालने का कार्य चल रहा है। पहले चरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब सीवर लाइन की टेस्टिंग की जा रही है। शहर के मनिका रोड के पास स्थित सीवर मैनहोल में कुछ श्रमिक उतरकर सफाई करने गए थे। तभी सीवर के अंदर जहरीली गैस होने के कारण दो श्रमिक बेहोश हो गए। इस मामले की सूचना कर्मचारियों ने अपनी कंपनी के अधिकारियों को दी। उधर प्रशासन को भी इसकी जानकारी मिली और जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं शहर सिटी मजिस्ट्रेट के साथ मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में सभी का मेनहोल के अंदर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और उनको बाहर निकाला गया। यह मामला करीब दो घंटे तक चलता रहा। इसके बाद श्रमिकों को जब जिला अस्पताल पहुंचाया गया तो वहां पर तैनात डॉक्टरों की टीम ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों श्रमिकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह दोनों श्रमिक मथुरा और राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं। अमृत योजना के तहत अलग-अलग प्रदेशों के श्रमिक तोमर कंस्ट्रक्शन फर्म के तहत काम कर रहे हैं।