scriptकांग्रेस के गढ़ में भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह ने भरी हुंकार, बोले रायबरेली से कमल खिलेगा नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे | Rae Bareli, Kamal will become Narendra Modi will be the Prime Minister | Patrika News

कांग्रेस के गढ़ में भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह ने भरी हुंकार, बोले रायबरेली से कमल खिलेगा नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे

locationरायबरेलीPublished: Apr 15, 2019 11:19:07 pm

Submitted by:

Madhav Singh

कांग्रेस के गढ़ में भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह ने भरी हुंकार बोले रायबरेली से कमल खिलेगा नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे

कांग्रेस के गढ़ में भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह ने भरी हुंकार बोले रायबरेली से कमल खिलेगा नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे

रायबरेली . भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने भारी हुजूम के साथ आज पर्चा दाखिल कर दिया पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा रायबरेली चाहती है उन्हें पूर्णकालिक सांसद चाहिए जिसे भाजपा ने ढूंढ लिया है रायबरेली के मतदाताओं ने ढूंढ लिया है। उन्होंने कहा रायबरेली वर्षों से विकास से वंचित रहा है कांग्रेस ने यहां पर विकास के नाम पर जनता से छलावा किया है लेकिन आज उनके ही बीच का आदमी चुनावी मैदान में है जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है और वह चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेंगे। जीत के अंतर पर उन्होंने कहा जीत का अंतर क्या होगा कहा नहीं जा सकता जीत सुनिश्चित है यह तय है। जीत का अंतर रायबरेली की जनता तय करेगी जीत के अंतर के लिए अभी समय शेष है इसमें अभी और इजाफा होगा वह बढेगा। जीत का अंतर क्या होगा अभी कुछ कहना ठीक नहीं है लेकिन आने वाले परिणाम घोषित कर देंगे की रायबरेली की जनता उनके साथ खड़ी है और उन्हें भारी मतों से जीत मिलेगी। उन्होंने कहा मुझे आज आशीर्वाद देने मेरे जनपद के चाचा चाची दादा दादी माता आजी बाबा बाबा साथ आए हैं और यह इस बात के प्रमाण हैं की जीत शानदार होगी जनपद में भाजपा का परचम लहराएगा इसमें जरा सा भी संदेह नहीं है और वह आम जनता के ही बलबूते सफल होंगे। जनता की प्राथमिकता यह है कि उसकी सांसद से मुलाकात नहीं होती वोट लेने के बाद उनकी सांसद रायबरेली में दिखाई नहीं पड़ती। काम करने और सेवा करने की बात तो दूर की बात है रायबरेली की सांसद मतदाताओं की कसौटी पर नहीं उतरी हैं। प्रियंका गांधी जो गारंटी लेती हैं कि वह सोनिया गांधी के बदले काम करेंगे वह 2014 में आई थी फिर 2017 में आई थी 2019 में आई हैं फिर 2024 में आएंगे तो यह पूरा गांधी परिवार अपने लिए काम करता है ना की रायबरेली की जनता के लिए रायबरेली इसलिए दुखी है आहत है और पूरी भाजपा की नेतृत्व में जनता चाहती है कि सरकार बने उसने रायबरेली का भी प्रतिनिधित्व हो। जिसे भाजपा व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ढूंढ लिया है मुझे नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद मिल चुका है रायबरेली में कमल खिलने जा रहा है जो कमल देश में खेलेगा और जनता एक बार फिर नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री के पद का जिम्मा देने जा रही है।
रायबरेली की जनता सड़कों पर आई है इस बार मोदी लहर नहीं विपक्षियों पर मोदी का कहर चलेगा-दिनेश शर्मा डिप्टी सीएम

दिनेश सिंह के साथ पर्चा दाखिल करने में डिप्टी सीएम उत्तर प्रदेश सरकार दिनेश शर्मा भी पहुंचे उन्होंने पत्रकारों से कहां प्रसंता है जनता का आदमी पैदल चल कर आया है प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने आकर नामांकन किया उन्होंने कहा रायबरेली की जनता सड़कों पर आ गई है इस बार मोदी जी की लहर नहीं मोदी कहर विपक्षियों पर चलेगी मोदी जी की लोकप्रियता समूचे जनपद में साफ झलक रही है। मैं समझता हूं मोदी लहर तूफान बन जाएगी और पहली बार यहां से गांधी परिवार के सदस्य पराजित होंगे मैं समझता हूं कि यह उनका अंतिम चुनाव जीत के रूप में होगा और यहां से हमारा प्रत्याशी जीत कर विजयश्री धारण करेंगे और सांसद का प्रतिनिधित्व रायबरेली से होगा और इस बार अमेठी रायबरेली आजमगढ़ जैसी सीटों पर भाजपा का कब्जा होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो