रायबरेली में गंगा घाट पर शव मिलने से मचा हड़कंप,पुलिस जाँच में जुटी
रायबरेली में गंगा घाट पर शव मिलने से मचा हड़कंप,पुलिस जाँच में जुटी

रायबरेली . ऊंचाहार। कोतवाली क्षेत्र के बड़ा पुरवा मजरे खरौली गंगा घाट पर अज्ञात युवक के शव मिलने से हड़कंप मच गया।घाट के आसपास के लोंगो ने इस मामले की पुलिस को सुचना दी। पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के लोंगॉ से पूछताछ की गई है। फ़िलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।शव का शिनाख्त कराया जा रहा है, पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
गंगा घाट पर शव मिलने से मचा हड़कंप
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के बड़ा पुरवा मजरे खरौली गंगा घाट पर मकर संक्रांति की शुबह गंगा स्नान के लिए गए लोगों ने घाट पर एक युवक का शव देख अचंभित हो गये। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। गंगा घाट पर देखते ही देखते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों द्वारा मृतक युवक की उम्र लगभग 28 वर्ष तथा 3 दिन पूर्व मृत्यु होने का अनुमान लगाया जा रहा है। घाट पर शव मिलने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास के गांव के लोगों तथा मौजूद लोगों से शव की शिनाख्त करानी चाही लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शव का शिनाख्त कराया जा रहा है। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Raebareli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज