scriptराजनाथ सिंह के भाषण से लोगों में जागा देशभक्ति का जोश, कांग्रेस पर भी जमकर बोला हमला, भाजपा प्रत्याशी को जिताने की की अपील | Rajnath Singh's speech spreads among the people,BJP's appeal to raise | Patrika News

राजनाथ सिंह के भाषण से लोगों में जागा देशभक्ति का जोश, कांग्रेस पर भी जमकर बोला हमला, भाजपा प्रत्याशी को जिताने की की अपील

locationरायबरेलीPublished: Apr 21, 2019 02:09:50 pm

Submitted by:

Madhav Singh

राजनाथ सिंह के भाषण से लोगों में जागा देशभक्ति का जोश, कांग्रेस पर भी जमकर बोला हमला, भाजपा प्रत्याशी को जिताने की की अपील

राजनाथ सिंह के भाषण

राजनाथ सिंह के भाषण से लोगों में जागा देशभक्ति का जोश, कांग्रेस पर भी जमकर बोला हमला, भाजपा प्रत्याशी को जिताने की की अपील

रायबरेली . ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड दीन शाह गौरा सभा स्थल पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारों के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह का जोरदार स्वागत किया। गृहमंत्री के जोशीले भाषण से श्रोताओं का जोश कई बार जागा पूरा सभा स्थल नारों से गूंजने लगा। जनसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज देश का प्रत्येक नागरिक प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा पीएम बनाना बनाना चाहता है पहले चरण के चुनाव से सारी राजनीतिक पार्टियों में डर का माहौल बन गया है। सभी एकत्रित होकर सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को हराने की जुगत में लगी हुई हैं ।जनता से सवाल करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि किसने कितना काम किया है फैसला अब आप लोगों को करना है।
राजनाथ सिंह के भाषण से लोगों में जागा देशभक्ति का जोश


सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए गृह मंत्री ने कहा कि आज पीएम आवास योजना के अंतर्गत 1लाख 30 हजार आवास बना कर गरीबों को छत देने का काम किया है। 11 करोड़ नए गैस कनेक्शन दिए गए हैं । 2014 में हमारे देश में दो मोबाइल फैक्ट्री थी जो आज 120 मोबाइल फैक्ट्री हो गई है। 10 करोड़ बेरोजगारों को मुद्रा योजना के अंतर्गत रोजगार दिया गया है। यूपीए सरकार में प्रतिदिन 12 किलोमीटर नेशनल हाईवे का निर्माण किया जाता था लेकिन भाजपा सरकार में 32 किलोमीटर प्रतिदिन नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है ।
कांग्रेस पर भी जमकर बोला हमला, भाजपा प्रत्याशी को जिताने की की अपील

ग्रहमंत्री ने कहा कि जो वीर होता है वह लाशें नही गिनता है। गृहमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे को गिनाते हुए बताया कि किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सभी को अभी तक 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन वालों को किसान सम्मान योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा था ।लेकिन अब 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन वालों को भी योजना से लाभान्वित किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो