scriptछात्रसंघ चुनाव: तीन घंटे में 26 फीसदी से अधिक मतदान | student union election 2016 | Patrika News

छात्रसंघ चुनाव: तीन घंटे में 26 फीसदी से अधिक मतदान

locationरायबरेलीPublished: Aug 24, 2016 07:47:00 pm

Submitted by:

Nidhi Mishra

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में बुधवार को पहले तीन घंटों में एक चौथाई मतदान हुआ।

Student Union elections in alwar

student union election 2016

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में बुधवार को पहले तीन घंटों में एक चौथाई मतदान हुआ। अब एक घंटे का समय शेष है। बारिश की वजह से भी मतदान में कमी आई है। अब तक तीन घंटों में 26.28 फीसदी मतदान हुआ है और कुल 5678 वोट्स पड़े हैं।
घंटे वार मतदान 

8 से 9- 6.53 फीसदी मतदान 1412 मत

9 से 10- 8.84 फीसदी मतदान 1911 मत

10 से 11- 10.90 फीसदी मतदान 2355 मत

3 घंटे में 26.28 फीसदी मतदान और 5678 मत
ALSO READ- छात्र संघ चुनाव: तकनीकी खराबी से आधा घंटे देरी से शुरू हुई वोटिंग

संकाय वार मतदान

विज्ञान संकाय- 29.68 फीसदी मतदान 903 मत

कला संकाय- 18.06 फीसदी मतदान 240 मत
कॉमर्स ओल्ड कैम्पस- 33.72 फीसदी मतदान 843 मत

लॉ फैकल्टी- 21.26 फीसदी मतदान 466 मत

कॉमर्स एंड मैनेजमेंट- 20.69 फीसदी मतदान 681 मत

इंस्टीट्यूट ऑफ इवनिंग स्टडीज- 29.66 फीसदी मतदान 1609 मत
केएन गल्र्स कॉलेज- 26.09 फीसदी मतदान 1089 मत

एमबीएम- 28 फीसदी मतदान 847 मत

बीते 4 वर्ष का मतदान प्रतिशत

वर्ष मतदान प्रतिशत

2012 51.97

2013 44.98

2014 38.22
2015 44.82 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो