अमावां के परिषदीय स्कूलों में शुरू हुआ स्कूल चलो अभियान अमावां ब्लॉक के मंचितपुर स्थित प्राथमिक स्कूल में स्कूल चलो अभियान के तहत आयोजित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने की। स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि अभिभावकों की बहुत बड़ी भूमिका हैं, वे लोग नियमित रूप से अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजे। उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में अब विद्यालयों की स्थिति बहुत ही बेहतर हो गई है। अब अध्यापकों की योग्यता से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह लोग कितनी मेहनत करने के बाद में नौकरी पा रहे हैं। ऐसे में अब हमें अपने बच्चों को योग्य शिक्षकों के बीच भेजना चाहिए। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, प्रधानाध्यापक के. ज्योति, शिक्षक प्रवेश यादव, खण्ड प्रेरक शरद चन्द्र तिवारी, ग्राम प्रधान बुढ़नपुर, कोटेदार राकेश जायसवाल, एसएमसी अध्यक्ष शिवकली, फतिमा मलिक, ज्योति सिंह, ज्योति वर्मा, कृष्ण कुमारी, प्रीति यादव सहित अनेक लोग मौजूद रही।
प्राथमिक विद्यालय बल्ला में भी बच्चों को रिपोर्टकॉर्ड का विरतण किया गया प्राथमिक विद्यालय बल्ला में भी बच्चों को रिपोर्टकॉर्ड का विरतण किया गया। इस मौके पर प्रधान पंकज गुप्ता और एआरपी रितेश कुमार ने बच्चों को परीक्षाफल का वितरण किया। विद्यालय में प्रोजेक्टर के माध्यम से सीएम योगी आदित्यनाथ का संदेश बच्चों और अभिभावकों को सुनाया गया। इस मौके पर नीरज कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।