scriptएसडीएम सदर ने बिना रजिस्ट्रेशन की चल रहा कारखाने को किया सील, दिया यह बयान | SDM Sadar sealed the ongoing factory without registration, given this | Patrika News

एसडीएम सदर ने बिना रजिस्ट्रेशन की चल रहा कारखाने को किया सील, दिया यह बयान

locationरायबरेलीPublished: Mar 20, 2019 07:52:00 pm

Submitted by:

Madhav Singh

एसडीएम सदर ने बिना रजिस्ट्रेशन की चल रहा कारखाने को किया सील, दिया यह बयान

 दिया यह बयान

एसडीएम सदर ने बिना रजिस्ट्रेशन की चल रहा कारखाने को किया सील, दिया यह बयान

रायबरेली . मिल एरिया थाना क्षेत्र में आया जहां बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही एक पेंट फैक्ट्री पर एसडीएम सदर शशांक त्रिपाठी ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की । छापेमारी के दौरान फैक्ट्री संचालन के कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर फैक्ट्री सीज कर दी है। फैक्ट्री में काम कर रहे तीन मजदूरों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
छापेमारी में पेंट व पुट्टी निर्माण के लिए लाया गया भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद

एसडीएम सदर शशांक त्रिपाठी ने बताया घरेलू बिजली कनेक्शन पर चल रही फैक्ट्री में पेंट पुट्टी के अलावा मकान की रंगाई पुताई से संबंधित सामग्री का निर्माण किया जा रहा था। छापेमारी में पेंट व पुट्टी निर्माण के लिए लाया गया भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद हुआ । जिसकी खरीद का कोई प्रपत्र फैक्ट्री में नहीं मिला । फैक्ट्री में रजिस्ट्रेशन के अलावा प्रदूषण संबंधी, फायर संबंधी ,व बिजली कनेक्शन सहित कोई भी कागजात नहीं मिले । जिसके चलते उप जिलाधिकारी द्वारा फैक्ट्री सील कर दी गई और फैक्ट्री में काम कर रहे तीन मजदूरों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो