scriptलॉक डॉउन में दुकानदार बेच रहे है ज्यादा कीमत पर समान, प्रशासन ने दुकान में मारा छापा | Shopkeepers are selling the same in lock down at a higher price, the administration raided the shop | Patrika News

लॉक डॉउन में दुकानदार बेच रहे है ज्यादा कीमत पर समान, प्रशासन ने दुकान में मारा छापा

locationरायबरेलीPublished: Apr 08, 2020 08:50:54 pm

Submitted by:

Madhav Singh

लॉक डॉउन में दुकानदार बेच रहे है ज्यादा कीमत पर समान, प्रशासन ने दुकान में मारा छापा

लॉक डॉउन में दुकानदार बेच रहे है ज्यादा कीमत पर समान, प्रशासन ने दुकान में मारा छापा

लॉक डॉउन में दुकानदार बेच रहे है ज्यादा कीमत पर समान, प्रशासन ने दुकान में मारा छापा

रायबरेली . लॉक डाउन के कारण रोजमर्रा की जरूरतों के सामान की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और दुकानदारों द्वारा लोगो की जेब पर डाका डाला जा रहा है।लगातार मिल रही शिकायतों पर आज जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी की निगरानी में टीम बनाकर ऐसे दुकानदारों की जांच करने का निर्देश दिया।इसी चलते आज टीम ने शहर की कई दुकानों में छापा मारा और ग्राहकों से दुकान में मिल रहे सामानो की कीमत के बारे में जानकारी की।
लॉक डॉउन में दुकानदार बेच रहे है ज्यादा कीमत पर समान

उत्तर प्रदेश शासन का कॉमडॉउन को लेकर सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं । शासन के द्वारा निर्देश जारी किया जा चुका है की कोई भी व्यापारी ज्यादा दाम पर सामान नहीं बेचेगा, लेकिन व्यापारी हैं कि मानने को तैयार नहीं है जनता को ज्यादा कीमत पर सामान अभी भी बेच रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रायबरेली शहर के अंदर लोगो की जरूरत के सामानों को बेच रही किराना दुकानों पर आज उस समय हड़कंप मच गया जब सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी की निगरानी में शहर कोतवाली पुलिस की टीम अचानक दुकानों पर पहुच गई और वंहा मिल रहे सामान की गुणवत्ता के सतह ही उनकी कीमतों की जानकारी ली।इस टीम ने शहर के राना नगर,कचहरी रोड के अहव भी कई दुकानों को चेक किया।इस बीच दुकानदारों के चेहरे पर हवाइयां जरूर उड़ती दिखी लेकिन टीम को किसी भी तरह की कोई खामी नही मिली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो