scriptरायबरेली में शनिदेव मंदिर के पीछे झाड़ी में मिला पुजारी का कंकाल | Skeleton of priest found in bush behind Shani Dev temple in Rae Bareli | Patrika News

रायबरेली में शनिदेव मंदिर के पीछे झाड़ी में मिला पुजारी का कंकाल

locationरायबरेलीPublished: Sep 16, 2020 09:52:39 pm

Submitted by:

Madhav Singh

रायबरेली में शनिदेव मंदिर के पीछे झाड़ी में मिला पुजारी का कंकाल

रायबरेली में शनिदेव मंदिर के पीछे झाड़ी में मिला पुजारी का कंकाल

रायबरेली में शनिदेव मंदिर के पीछे झाड़ी में मिला पुजारी का कंकाल

रायबरेली . ऊंचाहार गंगा नदी के कटरी क्षेत्र में स्थित शनिदेव मंदिर के पीछे वीरान झाड़ियों में पुजारी का कंकाल बरामद हुआ है । वह कई दिनों से लापता था ।

शनिदेव मंदिर के पीछे झाड़ी में मिला पुजारी का कंकाल
मामला ऊंचाहार खरौली मार्ग के किनारे कंद रावा गांव के आगे स्थित शनिदेव मंदिर के पास का है । यह मंदिर गंगा नदी के कटरी क्षेत्र में स्थित है । मंदिर के आसपास वीरान झाड़ियां है । जहां पर आमतौर पर दिन में भी कोई नहीं जाता है । इसी क्षेत्र के गांव महराज का पुरवा निवासी बाबा जगदीश प्रसाद पुजारी है । वह कई दिनों से लापता थे। अक्सर वह कई दिनों तक इधर उधर घूमने के बाद वापस लौट आते थे, इसलिए किसी ने उनकी तलाश भी नहीं की । आसपास के गांव के कुछ लड़के झाड़ियों की और मवेशी चराने गए तो वहां कंकाल देखा । मामले की सूचना पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल की पहचान कराई तो मौके पर मिले कपड़ों के आधार पर बाबा जगदीश प्रसाद के रूप में पहचान हुई । ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि बाबा झाड़ियों की ओर गए थे और किन्हीं कारणों से उनकी मौत हो गई । इसकी जानकारी किसी को नहीं हो पाई और उनका शव सड़कर कंकाल में तब्दील हो गया । पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है । कोतवाल पंकज तिवारी ने बताया कि कंकाल को कब्जे में लिया गया है । संभावित विभिन्न आशंकाओं को देखते हुए जांच की जा रही है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो