scriptएनटीपीसी ऊंचाहार में अचानक सायरन बजने की आवाज से कर्मचारियों पहले मचा हड़कंप,बाद में पता चला सुरझा को लेकर किया गया मॉक ड्रिल | Sudden siren ringing in NTPC Unchahar caused staff to stir first, the | Patrika News
रायबरेली

एनटीपीसी ऊंचाहार में अचानक सायरन बजने की आवाज से कर्मचारियों पहले मचा हड़कंप,बाद में पता चला सुरझा को लेकर किया गया मॉक ड्रिल

एनटीपीसी ऊंचाहार में अचानक सायरन बजने की आवाज से कर्मचारियों पहले मचा हड़कंप
बाद में पता चला सुरझा को लेकर किया गया मॉक ड्रिल

रायबरेलीJun 18, 2020 / 10:02 am

Madhav Singh

एनटीपीसी ऊंचाहार में अचानक सायरन बजने की आवाज से कर्मचारियों पहले मचा हड़कंप,बाद में पता चला सुरझा को लेकर किया गया मॉक ड्रिल

एनटीपीसी ऊंचाहार में अचानक सायरन बजने की आवाज से कर्मचारियों पहले मचा हड़कंप,बाद में पता चला सुरझा को लेकर किया गया मॉक ड्रिल

रायबरेली . एनटीपीसी ऊंचाहार ने आपात स्थिति की तैयारी को परखने के लिए मार्क ड्रिल का आयोजन किया गयाl एनटीपीसी ऊंचाहार प्लांट के यूनिट नंबर 6 में यह आयोजन किया l इस तरह का आयोजन हर साल आपदा प्रबंधन के तहत दो बार, जून और दिसंबर महीने में किया जाता है l इसी सिलसिले में आज राज्य सरकार तथा एनटीपीसी ऊंचाहार के वरिष्ठ अधिकारी के सम्मुख यह आयोजन आपात स्थिति की तैयारी को परखने के लिए किया गया ।
एनटीपीसी ऊंचाहार में अचानक सायरन बजने की आवाज से कर्मचारियों पहले मचा हड़कंप

यह आयोजन हाइड्रोजन गैस की फिल्लिंग स्टेशन पर किया गया। इस कार्यक्रम में आपात स्थिति की प्रथम सूचना पर खतरे का सायरन बजाया गया । जिससे अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना पर एनटीपीसी ऊंचाहार के अधिकारी और सीआईएसएफ अधिकारी भी पहुंच गए। सुरक्षा विभाग के प्रमुख प्रसन्न कुमार पूजा पांडा ने बताया कि यह अचानक होने वाले आपात स्थिति से बचाव के लिए मॉक ड्रिल अभ्यास था। प्लांट में प्रत्येक छह माह में मॉकड्रिल का आयोजन किया जाता है। जिसमें पुलिस, फायर ब्रिगेड व प्रशासन के अधिकारियो को भी बुलाया जाता है। उनकी मौजूदगी में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अभ्यास किया जाता है। अभ्यास में खामियों को दुरुस्त बनाने के लिए उनसे सुझाव लिए जाते हैं। जिन्हें अगली मॉकड्रिल में सुधार किया जाता है। इस मौके पर अपर महाप्रबंधक हरीशंकर अग्रवाल, वरिष्ठ प्रबन्धक अजय सिंह , सीआईएसएफ के सहायक समादेष्टा गौरीशंकर श्रीवास्तव, शिफ्ट इनचार्ज अमित गौतम , टीएन यादव , राकेश कुमार साहू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो