डीएम -एसपी ने अंग्रेजी मॉडल शॉप, देशी और बियर की दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण
डीएम -एसपी ने अंग्रेजी मॉडल शॉप, देशी और बियर की दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण

रायबरेली . जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व शासन के निर्देश के अनुसार जनपद में अंग्रेजी, देशी, बीयर, माॅडल शापों पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सैम्पलिंग, शराब की मानक गुणवत्ता, स्टाक रजिस्टर, क्यूआर कोर्ड, विक्रेता वैधानिक है या नही, दुकान व उसके ईद-गिर्द साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया।
डीएम -एसपी अंग्रेजी मॉडल शॉप, देशी और बियर की दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने रेलवे स्टेशन के सामने स्थित अंग्रेजी शराब की शाॅप पर लाइसेंस न दिखाने, स्टाक रजिस्टर सही न पाये जाने तथा पूछताछ के दौरान सही जानकारी न दिये जाने आदि अनियमितता पाये जाने पर दुकान को सीज कर दिया गया। इसके अलावा डीएम-एसपी ने रेलवे स्टेशन स्थित माॅडल शाप, देशी शराब, बीयर शाप की दुकानों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सैम्पलिंग करवाई तथा व्यवस्थाओं, साफ-सफाई आदि कमिया पाये जाने पर उपस्थित दुकान के कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जांच आदि करके आबकारी नीतियों का कड़ी से पालन करते हुए कार्यवाही की जाए।
आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ 6 टीम गठित
उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ 6 गठित टीमों के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि कही पर भी अवैध शराब की भठ्ठियों कच्ची शराब, मिलावटी शराब आदि मिलने पर आबकारी अधिनियम व नियामानुसार कार्यवाही करते मुकदमा पंजीकृत किया जाए। आबकारी पुलिस टीम व गठित टीमें द्वारा समस्त तहसीलों में आबकारी से सम्ब.न्धित दुकानों सहित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार सदर की गठित टीम नगर मजिस्ट्रेट, आबकारी इस्पेक्टर द्वारा बस स्टाप की देशी शराब, बीयर, माॅडल आदि दुकानों का भी निरीक्षण किया तथा नियमानुसार उचित कार्यवाही की गई। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Raebareli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज