एनएच 24 इ पर हुआ भीषण हादसा, रायबरेली एसपी ने घायलों को दी यह मदद
एनएच 24 इ पर हुआ भीषण हादसा, रायबरेली एसपी ने घायलों को दी यह मदद
रायबरेली . सोमवार को रायबरेली में हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कठवारा के पास एनएच 24 इ पर भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक तेज रफ्तार टाटा सूमो का टायर डिवाइडर से टकराने पर सूमो डिवाइडर फांद कर दूसरी तरफ चली गई। जिससे सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो और टाटा सुमो गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई। दोनो गाड़ियों की टक्कर इतनी भीषण थी कि टाटा सूमो के परखच्चे उड़ गए। दोनों गाड़ियों में केवल ड्राइवर सवार थे।
एनएच 24 इ पर हुआ भीषण हादसा, रायबरेली एसपी ने घायलों को दी यह मदद
जिस समय हाईवे पर हादसा हुआ था ठीक उसी समय रायबरेली पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह लखनऊ की तरफ जा रहे थे। जब उन्होने यह भीषण टक्कर दोनो गाड़ियों की देखी तो उन्होने डियूटी तो बनती ही थी बचाने के लिये, लेकिन पहले उन्होने एक मनुष्य होने का नाते अपना फर्ज निभाया और हादसे के बाद तत्काल वह रूक गए और संबंधित थाने को फोन कर पुलिस बल को बुलाया और दोनों गाड़ियों के ड्राइवरों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया । एसपी सुनील कुमार सिंह ने घायलों से बातचीत की और उनका घर का पता पूछा और उनके परिजनों को फोन पर उनके घायल होने की जानकारी भी दी। फिलहाल जहां दोनों ड्राइवरों का इलाज चल रहा है । आप खुद देखिए किस तरह से गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए जिसमें दोनों ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए । टाटा सूमो गाड़ी सरकारी गाड़ी थी जो कि विद्युत विभाग की बताई जा रही है । गनीमत रही कि दोनों गाड़ियों में केवल ड्राइवर ही सवार थे वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
अब पाइए अपने शहर ( Raebareli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज