scriptजमीन को लेकर उग्र हुए ग्रामीण पुलिस को दौड़ाकर की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल | The rural police, who were furious about the land, were beaten up by running, the video went viral | Patrika News

जमीन को लेकर उग्र हुए ग्रामीण पुलिस को दौड़ाकर की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

locationरायबरेलीPublished: Jun 22, 2021 11:02:47 pm

Submitted by:

Madhav Singh

जमीन को लेकर उग्र हुए ग्रामीण पुलिस को दौड़ाकर की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

जमीन को लेकर उग्र हुए ग्रामीण पुलिस को दौड़ाकर की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

जमीन को लेकर उग्र हुए ग्रामीण पुलिस को दौड़ाकर की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

रायबरेली. हरचंदपुर विकासखंड के गुनावर कमंगरपुर गांव में चकबन्दी करने गई टीम पर बिना सूचना के खेतो की चकबन्दी करने से ग्रामीणों ने खेतो की पैमाइश करने का विरोध किया।मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब ग्रामीणों को खदेड़ना चाहा तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस पर ईंट पत्थर से हमला बोल दिया और हाथों में लाठी लेकर दौड़ा लिया।इस घटना में हरचंदपुर थाना प्रभारी व उनके कई साथी घायल हो गए।बवाल की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुचे और उन्होंने ग्रामीणों की मान मनौव्वल कर उन्हें शांत कराया व मामले की जांच करने व उनकी सहमति से ही चकबन्दी करने का आश्वासन दिया। पुलिस पर किये गए पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
जमीन को लेकर उग्र हुए ग्रामीण पुलिस को दौड़ाकर की पिटाई

सदर तहसील के गुनावर कमंगरपुर गांव में अचानक से चकबन्दी टीम पुलिस की टीम के साथ पहुच गई और जमीनों की पैमाइश करने लगी।इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी वो भाग कर अपने खेतों में पहुचे और उन्होंने चकबन्दी टीम को पैमाइश करने से रोका।ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें चकबन्दी की कोई सूचना नही दी गई थी।वो खेतो में फसल लगा चुके है और अब चकबन्दी होगी तो उनका नुकसान होगा।लेकिन वंहा मौजूद पुलिस टीम ने ग्रामीणों को अर्दब में लेने की कोशिश की जिससे भीड़ भड़क गई और उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया और खदेड़ लिया।सैकड़ो की भीड़ को अपनी तरफ आते देख खाकी वंहा से भाग खड़ी हुई।इस दौरान हरचंदपुर थाना प्रभारी राकेश सिंह समेत उनके कई सिपाही घायल हो गए।वही मामले की सूचना आलाधिकारियों को मिली तो वो कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुचे और उन्होंने वंहा मौजूद ग्रामीणों की भीड़ को समझा बुझाकर शांत कराया व मामले की जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।साथ ही उनकी सहमति से ही गांव में चकबन्दी कराने का आश्वासन दिया।इस दौरान देर शाम पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा पथराव व दौड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामले ने फिर जोर पकड़ लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो