बिजली चोरी पकड़ने गई टीम के 8 लोंगो को राइस मिल के लोगों ने बनाया बंधक यह पूरा मामला सलोन तहसील क्षेत्र स्थित परशदेपुर के डीह थाना के अंतर्गत आने वाले अभिषेक राइस मिल का बताया गया है। यहां पर कई घंटों तक बिजली विभाग की टीम को बंधक बनाए रखा गया। लोगों से जानकारी करने पर पता चला कि यह राइस मिल भाजपा नेता व पूर्व विधायक गजाधर सिंह की बताई जा रही है। अभिषेक राइस मिल में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को इस बात की जानकारी दे दी थी, जब अधिकारियों ने राइस मिल पर जाकर मीटर चेक करने की कोशिश तो उन सभी बिजली विभाग के लोंगो को बंधक बनाकर देर रात तक बिजली टीम को लेकर बहस चलती रही।इसके बाद पुलिस बल ज्यादा पहुंचने पर बिजली कर्मचारियों और अधिकारियों को बंधक से मुक्त कराया गया। बताया जाता है इसमें दो जेई सहित आठ कर्मचारी बंधक बनाए गए थे। विद्युत चोरी की लगभग सवा करोड़ रुपए की बिजली चोरी का मामला सामने आया है। बताया जाता है। एस ई यदुनाथ राम की अगुवाई में बिजली विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची थी। जिसमें राइस मिल पर पूर्व विधायक के बेटे मौजूद थे। उन्होंने जेई सहित आठ बिजली कर्मचारियों को बंधक बना लिया था। फिलहाल मुकदमा लिखा गया है। पुलिस और बिजली विभाग जांच कर रही है,जो भी दोषी होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी।
रायबरेली एसपी श्लोक कुमार ने भी बताया रायबरेली एसपी श्लोक कुमार ने भी बताया कि बंधक बनाने जैसी कोई बात नहीं है मामला बढ़ते देख क्षेत्र के थाने का फोर्स और पुलिस बल पहुंचने पर मामला शांत हो गया था। बिजली विभाग के लोगों और राइस मिल के लोगों के बीच आपसी मतभेद को पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्वक सुलझा दिया था।
बिजली विभाग के एस ई यदुनाथ राम ने बताया बिजली विभाग के एस ई यदुनाथ राम ने बताया कि बंधक बनाने जैसी कोई बात नहीं है, बिजली मीटर चेकिंग के लिए यह सभी लोग राइस मिल गए थे। उसी बात को लेकर राइस मिल के लोगों से बहस हो गई और वहां पर बातचीत करने लगे। क्योंकि बिजली चोरी का मामला ज्यादा हो रहे हैं,इसीलिए जांच करने पहुंचे थे। फिलहाल इस घटना पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है बिजली विभाग की तरफ से।