रायबरेली में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलसे
रायबरेली में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलसे

रायबरेली . सलोन कोतवाली क्षेत्र में रविवार को आसमानी बिजली कहर बनकर धरती पर गिरी। वज्रपात की चपेट में आकर एक किशोरी समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों गम्भीर रूप से झुलस गये।घायलो को एम्बुलेश से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस घटना के बाद हड़कंप मच गया।वही मृतक किशोरी के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत
सलोन कोतवाली क्षेत्र के सूची चौकी अंतर्गत गोठिया तिवारी पुर में रविवार को कुछ लोग गांव स्थित एक बाग में जानवर चराने के लिए गए हुए थे।करीब चार बजे तेज बरसात होने लगी।तभी सभी लोग एक पेड़ के नीचे बरसात से बचने के लिए चले गए।इसी बीच पेड़ के नीचे खड़े सभी लोगो पर अचानक आसमानी बिजली कहर बनकर गिरी।जिसमे अंजली मौर्या 17 वर्षीय,की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि दीपांशी 12, कमला 55, ने जिला अस्पताल मर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।रामपति,कुमकुम,और गोलू को घायल अवस्था मे एम्बुलेंश से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वही प्रीति,रामपति,प्रीति,पूर्णिमा मौर्य निवासीगण गोठिया तिवारी सूची थाना सलोन को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।घटना की सूचना पर सलोन पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुँच कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
अब पाइए अपने शहर ( Raebareli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज